आऊ (जोधपुर). कस्बे के राबाउमावि में रविवार देर रात को ऑफिस में आग लगने से उसमें रखी शिक्षण सामग्री एवं पाठ्यपुस्तके जलकर खाक हो गई। प्रधानाचार्य मनोज कुमार मीणा ने बताया कि विद्यालय के ऑफिस में लगे बिजली मीटर में देर रात को हुए शॉर्ट सर्किट से वहां रखी शिक्षण सामग्री में पाठ्यपुस्तकें, एवं अन्य कागजाज ने आग पकड़ ली और धीरे-धीरे पूरे कागजाज जलकर खाक हो गये,वहीं सुबह स्कूल खुला तो कार्यालय का दरवाजा खोलने पर देखा तो पूरा जलकर खाक हो गया। प्रधानाचार्य मीणा ने आगजनी से हुए नुकसान का विभागीय अधिकारियों को सूचना भेज दी।