31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

बुलेट पर सवार होकर जोधपुर आए गणपति बप्पा, 11 फीट इस मूर्ति की कीमत जान कर रह जाएंगे हैरान

इस मूर्ति को कोलकाता से आए विशेष कारीगरों ने तैयार किया है।

Google source verification

फोटो व वीडियो : मनोज सैन/जोधपुर. गणेश चतुर्थी के आगाज के साथ ही भगवान गणेश के प्रति भक्ति और कला का संगम देखने को मिल रहा है। आकर्षक गणेश मूर्तियों ने बप्पा के भक्तों को अभीभूत कर रखा है। जोधपुर में आगाज हुए गणेशोत्सव के साथ ही यहां विभिन्न प्रकार की मूर्तियां पांडाल की शोभा बढ़ा रही है। इससे एक प्रकार की प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है कि कहां पर सबसे सुंदर मूर्ति की स्थापना की गई है। इस कड़ी में हाउसिंग बोर्ड 11 सेक्टर स्थित होली चौक में स्थापित की गई भगवान गणेश की मूर्ति ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। 11 फीट ऊंची इस मूर्ति को खालिस तालाब की मिट्टी से तैयार किया गया है। ईको-फ्रेंडली इस मूर्ति की सबसे अनूठी बात ये है कि इसमें गणेश जी को बुलेट पर बिठा कर दर्शाया गया है। इस कारण इनका नाम बुलेट राजा गणेश रखा गया है। खास बात यह है कि इसमें गणेश जी को हेलमेट पहना कर सडक़ सुरक्षा का संदेश भी दिया गया है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस मूर्ति को कोलकाता से आए विशेष कारीगरों ने तैयार किया है। इसकी लागत करीब 1 लाख रुपए आई है। लोगों ने बताया कि इस मूर्ति के दर्शन करने और सेल्फी लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। अनंत चतुदर्शी पर इस मूर्ति को चौक में ही विसर्जन किया जाएगा और इसकी मिट्टी को गमलों में डाल कर उपयोग किया जाएगा।