5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

RLP : भोपालगढ़ में हनुमान बेनीवाल ने किए केंद्र व राज्य सरकार पर प्रहार

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो एवं खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल सोमवार को भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे और इस दौरान उन्होंने यहां विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने पत्रिका से खास बातचीत में केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर आरोप लगाए और राज्य की भजनलाल सरकार को ब्यूरोक्रेट्स की सरकार बताया।

Google source verification

भोपालगढ़, (जोधपुर). राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो एवं खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल सोमवार को भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे और इस दौरान उन्होंने यहां विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने पत्रिका से खास बातचीत में केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर आरोप लगाए और राज्य की भजनलाल सरकार को ब्यूरोक्रेट्स की सरकार बताया।
रालोपा कार्यकर्ता कुंभाराम सोऊ व केशरसिंह रूदिया ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल का क्षेत्र के हीरादेसर गांव पहुंचने पर पार्टी के युवा नेता प्रकाश सोऊ के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने साफा और मालाएं पहनाकर स्वागत किया। वहीं महिलाओं ने भी सिर पर मंगल कलश धारण कर बधावणा के गीत गाते हुए बेनीवाल की अगवानी की। इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में ऐसा लग रहा है कि किसी नेता की कोई सरकार नहीं होकर केवल अधिकारियों की मनमर्जी चलती है और एक तरह से यह ब्यूरोक्रेट्स की सरकार होकर रह गई है। सरकार के सारे फैसले एवं यहां तक कि कर्मचारियों व छोटे-बड़े अधिकारियों की पोस्टिंग व ट्रांसफर भी सचिवालय में बैठे आईएएस अधिकारी कर रहे हैं और मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को इसकी जानकारी तक नहीं होती है।
कांग्रेस सरकार के नक्शे कदम पर
बेनीवाल ने कहा कि भजनलाल सरकार भी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के नक्शे कदम पर चल रही है और इस सरकार में भी कोई बदलाव नहीं आया तथा राज्य में अभी से ही भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचने लगा है। प्रदेश में अभी भी पेपर लीक की घटनाएं सामने आ रही है और एसआईटी ने अभी तक एक भी घटना के परिणाम नहीं दिए हैं। आरपीएससी को भंग करने की मांग करने वाली भाजपा भी सत्ता में आने के बावजूद कुछ नहीं कर पा रही है और जिन आरपीएससी मेंबरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाते थे, वे आज भी सरकारी नौकरियों के इंटरव्यू ले रहे हैं।
लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका
एक सवाल के जवाब में बेनीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका जरूर निभाएगी, लेकिन यह भूमिका कैसी और किस तरह से होगी, इसको लेकर अभी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा चल रही है। शीघ्र ही पार्टी के आगामी कदम की जानकारी दी जाएगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक लोकसभा चुनाव को लेकर आरएलपी का किसी अन्य पार्टी से गठबंधन का विचार नहीं है और भाजपा व एनडीए या इंडिया गठबंधन से उनकी इस संबंध में अभी तक कोई बात भी नहीं हुई है। उन्होंने मोदी सरकार को भी तानाशाही सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि देश में एक बार फिर किसान आंदोलन तेज होने लगा है और सरकार इनकी मांगे सुनने की बजाय आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है। जिसका खामियाजा आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को ही भुगतना पड़ेगा।