5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

पीपाड़सिटी हिजाब विवाद में सीबीईओ, प्रिंसीपल और लेक्चरर एपीओ

जोधपुर ग्रामीण जिले के पीपाड़सिटी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संख्या-दो में हिजाब प्रकरण के मामले को गम्भीरता से लेते हुए शिक्षा मंत्री के निर्देश पर पीपाड़सिटी सीबीईओ, प्रिंसिपल के साथ उर्दू लेक्चरर को दोषी मानते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक जोधपुर ने एपीओ किया गया है। इस दौरान तीनों को शिक्षा निदेशालय बीकानेर में उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया हैं।

Google source verification

पीपाड़सिटी (जोधपुर). जोधपुर ग्रामीण जिले के पीपाड़सिटी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संख्या-दो में हिजाब प्रकरण के मामले को गम्भीरता से लेते हुए शिक्षा मंत्री के निर्देश पर पीपाड़सिटी सीबीईओ, प्रिंसिपल के साथ उर्दू लेक्चरर को दोषी मानते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक जोधपुर ने एपीओ किया गया है। इस दौरान तीनों को शिक्षा निदेशालय बीकानेर में उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया हैं। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपाड़सिटी नम्बर 02 ब्लॉक पीपाड़सिटी,जोधपुर ग्रामीण में 17 फरवरी, 2024 को कुछ बालिकाएं रंग बिरंगे कपड़े मुंह पर बांधकर विद्यालय में उपस्थित हुई। विद्यार्थीयों के गणवेश में उपस्थित नहीं होने पर संस्था प्रधान सांखला ने छात्राओं को ड्रेस कोड में उपस्थित होने का कहते हुए स्कूल से अभिभावकों को बुलाने के लिए घर भेज दिया गया। इस मामले में अभिभावक एवं अन्य नागरिकों की ओर से विद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विवाद के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। उसके बाद इस विवाद को पुनः 19 फरवरी 2024 को दोहराया गया। इसके बाद जिला कलक्टर एवं एसपी,सीडीईओ की मौजूदगी में अभिभवकों, विद्यार्थियों से समझाईश की गई।

तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी

संयुक्त निदेशक ने राज्य के चर्चित हिजाब प्रकरण के मामले में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा, जोधपुर से विवाद के कारणों की तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की। जिस पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने विवादित स्कूल का दौरा कर घटना की जानकारी ली। उसके बाद रिपोर्ट संयुक्त निदेशक जोधपुर को पेश की, जिसमें मामले की संवेदनशीलता को देखते सीबीईओ, प्रिंसिपल के साथ व्याख्याता उर्दू को एपीओ किया गया।विभाग की छवि खराब

पीपाड़सिटी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नम्बर 02, जोधपुर ग्रामीण मे हुई घटना से विभाग की छवि धूमिल करने का मामला शिक्षा मंत्री ने जोधपुर प्रवास के दौरान प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए उनके निर्देश पर सीबीईओ सुमेरसिंह, प्रिंसीपल रामकिशोर सांखला, व्याख्याता उर्दू चमन नूर को विभाग की छवि धूमिल किए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से आदेशों की प्रतीक्षा में कर मुख्यालय कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर रखने के लिए निर्देशित किया गया।

————————–

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से विवाद के कारणों को लेकर तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ शिक्षा मंत्री के निर्देश पर तीनों कार्मिकों को पीपाड़सिटी से एपीओ कर बीकानेर शिक्षा निदेशालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया हैं।

– ब्रह्मानन्द महर्षि, संयुक्त शिक्षा निदेशक, जोधपुर