जोधपुर।
राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने चोखा के नयापुरा में बोम्बे योजना क्वार्टर में कुल्हाड़ी-चाकू और ईंट व पत्थर से हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने का खुलासा कर रविवार को मुख्य आरोपी सहित आठ जनों को गिरफ्तार किया। मृतक ने दो दिन पहले मुख्य आरोपी को कमरे में बंधक बनाकर कपड़े उतार दिए थे और डरा-धमकाकर रुपए मांगे थे। इसी से परेशान होकर उसने पुलिस में शिकायत देने के बाद साथियों के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी थी।
सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) प्रेम धणदे ने बताया कि बोम्बे योजना क्वार्टर निवासी हिस्ट्रीशीटर रमेश उर्फ महाकाल पुत्र विशंभरदास की शनिवार देर रात हत्या कर दी गई थी। भूरटिया निवासी भाई राकेश ने अयान बेलिम, अब्दुल रहमान गौरी, 7-8 अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। मथुरादास माथुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव परिजन को सौंपा गया। तलाश के बाद दस-पन्द्रह संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। वारदात स्वीकारने पर मुख्य बोम्बे योजना क्वार्टर निवासी अयान बेलिम (20) पुत्र अब्दुल रशीद, उदयमंदिर में पुराना कब्रिस्तान कर्बला कॉलोनी निवासी अब्दुल रज्जाक (24) पुत्र मोहम्मद जावेद, उदयमंदिर में भिश्तियों की मस्जिद के पास निवासी शेरदिल (23) पुत्र न्याज मोहम्मद, गंगाणा में न्यू सिंधी बस्ती निवासी कासिम खां (19) पुत्र अयूब, सुंदर बालाजी कॉलोनी गली-8 निवासी मोहम्मद रमजान उर्फ रिजवान (23) पुत्र अब्दुल सत्तार, नागौरी गेट के अंदर निवासी मुजाईद बेलिम (32) पुत्र अब्दुल शकूर, खेतानाडी में जनता कॉलोनी निवासी समीर (22) पुत्र मोहम्मद असलम और चौपासनी में तेलियों की मस्जिद के पास गली-8 निवासी रमजान अंसारी (21) पुत्र अब्दुल लतीफ को गिरफ्तार किया गया है। इनसे खून से सने चाकू, कुल्हाड़ी, ईंट व बड़ा पत्थर बरामद किया गया है। अन्य आरोपियों के संबंध में जांच की जा रही है।
हत्या का कारण : रुपए के लिए धमकियां, कपड़े उतारे
हिस्ट्रीशीटर रमेश ने गत 17 मार्च की रात उसने डरा-धमकाकर अयान से रुपए मांगे थे। रुपए न देने पर वह अयान को एक कमरे में ले गया था, जहां बंधक बनाकर उसे जान से मारने, हाथ-पांव व सिर फोड़ने की धमकियां दी थी। इतना ही नहीं, अयान के कपड़े भी उतार दिए थे। फिर उसे छोड़ा गया था। अयान ने घर जाकर पूरी बात बताई थी। तब मां व अयान शनिवार रात थाने पहुंचे, जहां अयान की मां ने रमेश उर्फ महाकाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
कुछ दिन पहले ही कराया था पाबंद
मृतक के खिलाफ दस एफआइआर दर्ज है। वह राह चलते लोगों से मारपीट व डरा धमकाकर रुपए मांगता था। पुलिस ने उसे गत दस मार्च को ही सीआरपीसी की धारा 107 व 151 में पाबंद कराया था।
जान बचाने के लिए भागा, कुल्हाड़ी-चाकू व पत्थर से मारा
पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने के बाद अयान मां के साथ थाने से निकल गया था। फिर उसने अपने साथियों को बुलाया और रमेश की हत्या की साजिश रची थी। आरोपियों ने उसे घर से बाहर बुलाया था। फिर उसके साथ मारपीट की थी। रमेश जान बचाने के लिए भागा तो हमलावर भी पीछे-पीछे दौड़े थे। उसे घेरकर कुल्हाड़ी-चाकू से कई वार किए थे। ईंट व पत्थर से भी उसे कुचला गया था। जिससे मौके पर ही मौत हो गई थी।
शराब के लिए युवक को डण्डे से पीटा था
हिस्ट्रीशीटर रमेश ने 16 मार्च को कॉलोनी में रहने वाले संजय वैष्णव को रोका था और शराब के लिए रुपए मांगे थे, लेकिन उसने देने से मना कर दिया था। गुस्साए हिस्ट्रीशीटर ने संजय को डण्डे से पीटा था। उसने रमेश के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी।