31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

राजमाता स्कूल में आईपीएससी डांस फेस्ट-2019 : प्रतिभागियों ने इंडियन क्लॉसिकल सोलो डांस से किया मंत्रमुग्ध

राजमाता कृष्णा कुमारी गल्र्स पब्लिक स्कूल में आयोजित आईपीएससी डांस फेस्ट-2019 में दूसरे दिन रविवार को अलग-अलग राज्यों की स्कूली छात्राओं ने नृत्यांजलि में इंडियन क्लासिकल सोलो डांस में नृत्य कौशल से विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृतियों को मंच पर साकार किया।

Google source verification

वीडियो : एसके मुन्ना/जोधपुर. राजमाता कृष्णा कुमारी गल्र्स पब्लिक स्कूल में आयोजित आईपीएससी डांस फेस्ट-2019 में दूसरे दिन रविवार को अलग-अलग राज्यों की स्कूली छात्राओं ने नृत्यांजलि में इंडियन क्लासिकल सोलो डांस में नृत्य कौशल से विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृतियों को मंच पर साकार किया। प्राचार्य नीरासिंह ने बताया कि छात्राओं ने भरत नाट्यम, कत्थक पर आधारित भगवान कृष्ण व भगवान शंकर की वंदना, महाभारत से जुड़े प्रसंग को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। निर्णायक डॉ. ज्ञानेंद्र दत्त वाजपेयी, जर्मनी की इरिका नंदी व भरत वर्मा ने नृत्य प्रस्तुतियों का आंकलन किया। क्लाउड-9 में छात्राओं ने हिपहॉप, फ्लेमिंको, सालसा, वाल्टस, जाजस व लेटिन अमरीका की तर्ज पर नृत्य से मंत्रमुग्ध किया। डीन एक्सचेंज सपना गुप्ता ने बताया कि सोमवार को डांस फेस्ट में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक ऐमिनेट वर्कशॉप नाट्यशास्त्र व शाम 5.30 बजे लोकानुरंजन में भारतीय लोकनृत्य समूह नृत्य प्रतियोगिता होगी।