25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

जोधपुर से दिल्ली के लिए नई फ्लाइट 23 से

Jodhpur Airport - सुबह के समय संचालित होगी, अब दिल्ली के लिए तीन फ्लाइट

Google source verification

जोधपुर. राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जोधपुर-दिल्ली के मध्य सोमवार से नई हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। निजी एयरलाइंस कम्पनी इंडिगो दिल्ली-जोधपुर-दिल्ली फ्लाइट शुरू करने जा रही है जो सुबह के समय संचालित होगी। फिलहाल यह सप्ताह में दो दिन सोमवार और बुधवार को संचालित होगी। इससे पहले जोधपुर में विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चल रही है जो अपराह्न बाद आती है। तीसरी फ्लाइट एयर इंडिया की मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित हो रही है जो शाम की है।

इंडिगो की फ्लाइट संख्या-6ई2426 सोमवार सुबह 9.20 बजे दिल्ली से रवाना होगी जो सुबह 10.50 पर जोधपुर आएगी। वापसी में यह विमान फ्लाइट संख्या-6ई2427 बनकर सुबह 11.30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा जो दोपहर पौने एक बजे दिल्ली उतरेगा। विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट दोपहर में है। फ्लाइट संख्या यूके683 दोपहर 1.35 बजे दिल्ली से रवाना होकर पौने तीन बजे जोधपुर आती है। आधे घण्टे के अंतराल के बाद फ्लाइट संख्या यूके684 जोधपुर से अपराह्न 3.45 बजे उड़ान भरकर शाम 4.55 पर दिल्ली पहुंच जाती है। एयर इंडिया की फ्लाइट दोपहर बाद संचालित होती है। एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-475 दिल्ली-जोधपुर अपराह्न 3 बजे रवाना होकर सवा चार बजे जोधपुर पहुंचती है। वापसी में एआई-476 शाम पांच बजे जोधपुर से उड़ान भरकर शाम 6.20 पर दिल्ली छोड़ती है।