जोधपुर. कोरोनाकाल में पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में आई मंदी से उबारने और आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को नागौर जिले के खींवसर फोर्ट से लग्जरी सुपर कारों का काफिला उम्मेद भवन पैलेस पहुंचा। इससे पहले आकर्षक कारों का काफिला शास्त्री सर्किल पहुंचने पर लोगों में कारों के साथ सेल्फी लेने क्रेज नजर आया। उम्मेद भवन से कार रैली रवाना हुई। जो सर्किट हाउस , भाटी सर्किल सहित शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस उम्मेद भवन पहुंची। रास्ते में जगह-जगह फूलों की वर्षा कर काफिले का स्वागत किया गया। करोड़ों की कारों के साथ सेल्फी लेने के लिए शहरवासी उत्साहित नजर आए।