जोधपुर।
क्राइम विशेष टीम (सीएसटी) (CST) और रातानाडा थाना पुलिस (Police station Ratanada) ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई कर रातानाडा गंदा नाला के पास दो जनों को गिरफ्तार कर 40 ग्राम एमडी (MD drugs seized) जब्त की। इनमें एक आरोपी नशा मुक्ति केन्द्र संचालक है।(MD drugs seized from drug de-addiction center owner)
पुलिस उपायुक्त (क्राइम) राजकुमार चौधरी ने बताया कि रातानाडा में गंदा नाला के पास मोड़ पर दो युवकों के एमडी ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में लिप्त होने की सूचना मिली। सीएसटी प्रभारी एएसआइ प्रकाशराम ने रातानाडा थाने में सूचना दी।
थानाधिकारी भारत रावत के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर दबिश दी और हुलिए व वाहनों के आधार पर फिटकासनी निवासी राकेश पुत्र ओमाराम बिश्नोई और राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत पोपावास निवासी मोहनराम पुत्र लूणाराम जाट को हिरासत में लिया। राकेश से चालीस ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई। जो मोहनराम ने उसे दी थी। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर राकेश व मोहनराम को गिरफ्तार किया गया। इनसे एक कार, मोटरसाइकिल व दो मोबाइल भी जब्त किए गए।
कार्रवाई में हेड कांस्टेबल गंगासिंह व विक्रमसिंह, कांस्टेबल इमरान खान, थानाराम, विशनाराम व जितेन्द्रसिंह भी शामिल थे।
नशा मुक्ति केन्द्र संचालक है एक आरोपी
पुलिस का कहना है कि आरोपी मोहनराम बीए, एमएस डिग्री धारक है। वह प्रतापनगर की यूआइटी कॉलोनी सेक्टर-बी में नया सवेरा नशा मुक्ति केन्द्र व पंचकर्म सेंटर का संचालक है। उसी ने राकेश को एमडी ड्रग्स लाकर दी थी।