9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

जोधपुर में झमाझम बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा

पौन घंटे में बरसा एक इंच पानी

Google source verification


– दो-तीन दिन में पूरे देश पर छा जाएगा मानसून
जोधपुर. दक्षिण-पश्चिमी मानसून राजस्थान में प्रवेश के तीसरे दिन प्रदेश के दो तिहाई हिस्सा कवर करते हुए थार के प्रवेश द्वार जोधपुर पहुंच गया। जोधपुर में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे शुरू हुई बारिश ने मौसम खुशनुमा बना दिया। जोधपुर के कई हिस्सों में तेज तो कहीं धीमी बूंदाबांदी हुई। तेज बरसात से जयपुर-अजमेर रोड ताल तलैया बन गई। जल भराव से वाहनों को निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। जिले के कई गांवों में हल्की से लेकर मध्यम बरसात हुई। जैसलमेर के पोकरण में गुरुवार तक 49 मिमी पानी बरसा। बाड़मेर में शाम को पौने घण्टे तक जमकर मेघ बरसे। मूसलाधार बरसात से 45 मिमी पानी बरसा। इससे पूरे शहर में पानी-पानी हो गया।

मौसम विभाग ने अनुसार मानसून की लिमिट जोधपुर होते हुए बीकानेर से गुजर रही है। जोधपुर में करीब एक सप्ताह पहले मानसून आया है। सामान्यत: जोधपुर में मानसून की प्रवेश तिथि जुलाई का प्रथम सप्ताह है। बाड़मेर, जैसलमेर के अलावा जोधपुर, बीकानेर व जालोर के पश्चिमी हिस्से को छोड़कर पूरे देश पर मानसून आ गया। अगले दो तीन दिन में मानूसन के पूरे देश पर छा जाने का पूर्वानुमान है।