12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

मुंबई से जोधपुर का किराया बचाने के लिए दो यात्रियों ने खेली ये चाल, जयपुर का टिकट लेकर विमान से यूं उतर भागे!

उड़ान पौने दो घंटे लेट : मुंबई रन-वे क्लोजर के कारण वाया जोधपुर जाती है मुंबई-जयपुर फ्लाइट

Google source verification

जोधपुर. एयर इंडिया की मुंबई-जोधपुर-जयपुर की कनेक्टिंग फ्लाइट में मंगलवार को दो यात्रियों ने किराया बचाने के लिए गजब की चाल चली। मुंबई से जयपुर का टिकट लेकर फ्लाइट में बैठे दो यात्री बिना किसी को बताए चुपचाप जोधपुर उतर भागे।
जोधपुर से जयपुर के लिए विमान रवाना होने लगा तो क्रू मेंबर्स को विमान में दो यात्रियों के कम होने का पता चला। फ्लाइट खाली करा सभी यात्रियों की जांच हुई। करीब पौने दो घंटे की देरी से फ्लाइट रवाना हुई। मुंबई से जोधपुर का किराया करीब 18 हजार जबकि जयपुर का 7930 रुपए है। दस हजार रुपए बचाने के लिए दो यात्रियों ने मुंबई से जयपुर का टिकट लिया और बीच रास्ते जोधपुर में ही उतर गए।

मामला एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआइ 645 का है जो सुबह 9.40 बजे मुंबई से जोधपुर व जयपुर के यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी। फ्लाइट सुबह 11.20 बजे जोधपुर पहुंची। जहां जोधपुर के यात्रियों को उतरना था। जयपुर के यात्रियों को अंदर ही रहना था। जोधपुर के साथ जयपुर के दो यात्री भी उतर गए। जयपुर की उड़ान से पहले यात्रियों की गिनती हुई तो दो यात्री कम मिले। इसके बाद सारे यात्रियों को उतारकर उनके बैगेज दिए गए। लापता यात्रियों के पास केवल हैंड बैगेज होने से कार्गों में उनका कोई सामान नहीं मिला। क्रू मेंबर्स ने यात्रियों से संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे बात नहीं हो सकी। इसके बाद फ्लाइट करीब 1.15 बजे रवाना हुई।


तीन दिन वाया जोधपुर चलती है यह उड़ान
मुंबई एयरपोर्ट पर रन-वे क्लोजर के कारण सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक फ्लाइट संचालन बंद रहता है। इन तीन दिनों एयर इंडिया की मुंबई-जयपुर फ्लाइट वाया जोधपुर चलती है।


कोई मामला दर्ज नहीं करवाया
दो यात्री कनेक्टिंग फ्लाइट में मुंबई से जयपुर की यात्रा पर थे जो जोधपुर उतर गए। कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।
– अनिल विजयन, स्टेशन मैनेजर, एयर इंडिया, जोधपुर