जोधपुर में नर्सिंग निदेशालय की स्थापना सहित 11 सूत्रीय मांगें पूरी करने की मांग
जोधपुर. जोधपुर शहर में अलग से नर्सिंग निदेशालय स्थापित किए जाने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सेज अधिकारियों ने फिर आंदोलन शुरू कर दिया है। बुधवार को राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जगदीश जाट के नेतृत्व में महात्मा गांधी अस्पताल में गेट मीटिंग की और मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।
अनशन का समर्थन : जयपुर में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे रहे नर्सेज अधिकारी राजेंद्र राणा और केके यादव का जोधपुर के नर्सेज अधिकारियों ने समर्थन किया है। नर्सेज अधिकारियों ने कहा है कि जरूरत पडऩे पर यहां भी आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।
नर्सेज अधिकारियों की प्रमुख मांगें
– नर्सिंग निदेशालय की जोधपुर में स्थापना।
– नर्सिंग कैडर का पुर्नगठन।
– संविदा सेवा काल को नियमित भर्ती में जोड़ा जाए।
– वेतन विसंगति दूर कर केंद्र के समान वेतन भत्ते।
– नर्सिंग अधिकारियों का ग्रह जिले पदस्थापन।
– ठेका प्रथा बंद की जाए।
– टाइम बाउंड डीपीसी।
– नर्सिंग अधिकारियों को डॉक्टर्स की भांति उच्च अध्यन का अवकाश और अनुमति।
– नर्सिंग स्टूडेंट्स का भत्ता बढ़ाया जाए।
– सीनियर नर्सिंग अधिकारी और नर्सिंग पद राजपत्रित।
– स्पष्ट जॉब चार्ट और दवा लिखने का अधिकार।
मांगें नहीं मानी तो अनशन
नर्सेज नेता सुरेंद्र पाल चौधरी के आकस्मिक निधन के चलते नर्सेज अधिकारियों के धरने और आंदोलन को स्थगित किया गया था। अब नर्सेज अधिकारी फिर आंदोलन की राह पर है। सरकार ने हमारी उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया तो हमें भी आमरण अनशन शुरू करना पड़ेगा।
– जगदीश जाट, जिला अध्यक्ष, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन