जोधपुर . राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य को हटाने को लेकर डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य को हटाया जाए। छात्र संघर्ष समिति संयोजक रमेशकुमार यादव ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों ने एमडीएम कॉलेज के द्वार से लेकर मेडिकल कॉलेज तक ढोल-नगाड़े बजा कर नारेबाजी की। इस दौरान महासंघ के जिलाध्यक्ष शंभूसिंह मेड़तिया भी मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय मालवीय से भी वार्ता की। डॉ. मालवीय ने कहा कि एक-दो दिन में सचिवालय से उचित दिशा-निर्देश आने की संभावना है। इस दौरान विद्यार्थियों ने अंतिम आदेश आने तक धरना देने का निर्णय लिया। वहीं विद्यार्थी शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर धरना देंगे।