24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

जोधपुर में कब बुझेगी लापरवाही की आग !

-फतेहसागर क्षेत्र में एक बार फिर धधकी आग

Google source verification

जोधपुर .
जोधपुर के फतेहसागर क्षेत्र के लोगों की जान सांसत में हैं। पिछले दिनों प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग की घटना से सदमें आए क्षेत्रवासी अभी तक आग के भय से उबरे नहीं है। जिस दिन आग लगी थी, तब से अब तक उसी जगह पर तीन बार आग धधक चुकी है। रविवार को शहर में तेज बरसात के बावजूद उसी जगह एक बार फिर आग धधक उठी।

आग की लपटें ऊपर उठती दिखाई दी तो लोग कांप उठे। पांच दमकलों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। गौरतलब है कि फतेहसागर क्षेत्र के हाथीराम ओडा के निकट 28 मई सुबह प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लगी थी। तब पूरा शहर कांप गया था। संकरी गली होने के कारण नगर निगम की दमकलों को आग बुझाने में भारी परेशानी उठानी पड़ी थी। आग इतनी विकराल थी कि आग से उठा धुंआं जोधपुर शहर से 30 किलोमीटर दूर तक देखा गया। निगम की दमकलों ने प्रयास करते हुए तीन दिन में आग पर काबू पाया था।