लोहावट/जोधपुर. लोहावट पुलिस ने लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्रवाई गश्त के दौरान एक व्यक्ति को अवैध डोडा-पोस्त के साथ एक गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार लोहावट थानाधिकारी देवेंद्रसिंह राठौड़ मय जाब्ता के साथ थाना क्षेत्र के इंदोलाई नाडी से पहले लोहावट-शैतानसिंहनगर रोड पर सरहद सांवलनगर मूलराज क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति कंधे पर प्लास्टिक का कट्टा लेकर जा रहा था। पुलिस को देखकर वह कट्टे को इधर-उधर छिपाने लगा व घबरा लगा। इस पर पुलिस ने उसे दस्तयाब कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम महीपाल विश्नोई निवासी सांवलनगर मूलराज बताया। पुलिस की ओर से कट्टे की तलाशी लेने पर 16 किलो 200 अवैध डोडा-पोस्त पाया गया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच फलोदी एसआई राऊराम को सौंपी गई है।