जोधपुर. डिगाड़ी से श्रीयादे नगर तक की सीसी सड़क 5 माह के भीतर ही उखड़ गई है। सड़क पर कंकरीट बाहर निकल आई है, जबकि जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया। सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही और विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। क्षेत्रवासियों ने सड़क रोककर प्रदर्शन किया।
दरअसल, पीडब्ल्यूडी की ओर से अगस्त 2023 में डिगाड़ी चौराहे से लेकर श्रीयादे नगर तक सीसी रोड का निर्माण करवाया गया था। क्षेत्रवासियों ने बताया कि सड़क का निर्माण जिस ठेकेदार ने करवाया था, वह कांग्रेस के एक बड़े नेता का रिश्तेदार भी है। इसकी वजह से अधिकारियों ने यहां पर निरीक्षण भी नहीं किया। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी सड़क की बिगड़ी हुई स्थिति के बारे में अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़क के विरोध में प्रदर्शन करने के दौरान क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे।
विधानसभा चुनाव के समय बनाई गई थी सड़क
क्षेत्रवासियों ने बताया की विधानसभा चुनाव के समय सड़क का निर्माण किया गया था। नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते पीडब्ल्यूडी की ओर से सड़क बनाने में लापरवाही बरती गई। सड़क क्षतिग्रस्त होने से यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।