जोधपुर. शहर के पाल रोड स्थित सडक़ निकारे फुटपाथ पर लगी अस्थाई दुकानें टेडी बेयर से सजी हुई हैं। जो शहरवासियों को आकर्षित कर रही है। कुछ युवतियां टेडी बीयर खरीदने के लिए रूकी और टेडी बीयर के साथ फोटो क्लिक करवाते भी नजर आई। इस दृश्य को कैमरे में कैद किया पत्रिका के फोटो जर्नलिस्ट मनोज सैन ने।