30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

जेल के ऊपर ड्रॉन उड़ाकर नीचे पुलिस ने ली तलाशी

जोधपुर सेन्ट्रल जेल में आकस्मिक सर्च : ढाई घंटे तक तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु या सामग्री नहीं मिली

Google source verification

जोधपुर।
दो दिन में छह मोबाइल मिलने के बाद पुलिस ने जेल और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर शुक्रवार को एक बार फिर जोधपुर सेन्ट्रल जेल क आकस्मिक तलाशी ली। ढाई घंटे की तलाशी में पहली बार ड्राॅन उड़ाकर छत, उद्योगशाला, महिला बैरिक और आरएसी की चेक पोस्ट भी चेक किए गए, लेकिन कोई संदिग्ध सामगी नहीं मिली।
पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व नाजिम अली और एसडीएम नॉर्थ मनोज मीणा के नेतृत्व में कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी सुबह 11 बजे जोधपुर जेल पहुंचे। जेल अधीक्षक राजपालसिंह, जेल उपाधीक्षक सौरभ स्वामी व कारापार हड़वंतसिंह, सीआइडी जोन, डॉग स्क्वॉयड और ड्रॉन की मदद से जेल का कोना-कोना खंगाला गया। पुलिस ने कार्रवाई शुरू होने के साथ ही ड्रॉन उड़ाया। जो कार्रवाई होने तक ऊपर से जेल के अंदर की गतिविधियों पर नजर रखे हुए रहा।
पुलिस ने उद्योगशाला, महिला बैरिक व वार्ड, आरएसी गार्ड की चौकी, सम्पूर्ण जेल की छत आदि की सघन तलाशी ली।मेटल डिटेक्टर की मदद से बंदियों के बिस्तर, शौचालय और अन्य जगह चेक की गई। इस दौरान जेल में कोई संदिग्ध गतिविधि, भाग दौड़ या संदिग्ध सामग्री छुपाने की आशंका से ड्रॉन उड़ता रहा। दोपहर डेढ़ बजे कार्रवाई चली। जिसमें कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।
दो दिन व दो सर्च में मिल थे छह मोबाइल
पुलिस व जेल प्रशासन ने गत 31 जनवरी को जेल में आकस्मिक तलाशी लेकर दो मोबाइल, दो डाटा केबल व एक टूटी सिम जब्त की थी। यह लावारिस हालत में मिले थे। गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने एक फरवरी की रात एक बार फिर जेल की तलाशी ली थी। सीएचडब्ल्यू कार्यालय में दो अलमारी से एक एन्ड्रॉयड व तीन की-पेड मोबाइल मिले थे। अज्ञात बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। राजपासा में बंद पवन सोलंकी को गिरफ्तार किया गया था।