29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

विरोध : महिला सरपंच से दुर्व्यवहार का आरोप, ग्रामीणों ने दिया धरना

पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

Google source verification

बालेसर/सेखाला. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के भालू उदय नगर गांव में आयोजित कार्यक्रम में नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन मामले में पुलिस की ओर से रात्रि को जवाहर नगर महिला सरपंच के घर दबिश देकर महिला सरपंच के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने 54 मील बस स्टैंड पर धरना देकर प्रदर्शन किया एवं पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।

सेखाला भाजपा मंडल अध्यक्ष राम सिंह इंदा एवं बूथ अध्यक्ष सांग सिंह भाटी, सरपंच चंपा कंवर के नेतृत्व में शनिवार को ग्राम पंचायत जवाहर नगर के मुख्य बस स्टैंड 54 मील पर ग्रामीण ने धरना देकर प्रदर्शन किया एवं पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। धरना स्थल पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री शेखावत के कार्यक्रम में केवल हमारी मांगों को लेकर विरोध प्रकट किया गया था लेकिन कोई पत्थर बाजी नहीं की गई थी। प्रजातंत्र में विरोध करना सबका अधिकार है। लेकिन 7 मार्च की रात्रि को पुलिस ने बिना किसी सूचना एवं महिला कांस्टेबल के साथ नहीं होने के बावजूद भी पुलिस ने जवाहर नगर की महिला सरपंच चंपा कंवर के घर में दीवार फांदकर अंदर घुसे । जब महिला सरपंच ने कारण पूछा तो धक्का देकर घर के अंदर घुसने लगे। परिवार की अन्य महिलाएं सामने आई तो उनको भी धक्का-मुक्की करते हुए महिला सरपंच सहित घर में अन्य महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया। भाजपा नेताओं ने कहा प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बावजूद भी पुलिस की ओर से बिना सूचना एवं बिना कोई कारण रात्रि को घर में घुसकर महिला सरपंच एवं महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करना निंदनीय है। धरने में आस-पास गांव की बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष लोगों ने भाग लिया। तथा पुलिस कार्य प्रणाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मुकदमा दर्ज करने की मांग

धरने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं शेरगढ़ थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सब इंस्पेक्टर लाखाराम , कांस्टेबल श्रवण भंवरिया एवं अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ 7 मार्च की रात्रि को बिना किसी सूचना एवं महिला कांस्टेबल के बिना महिला सरपंच के घर अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर बिना कोई कारण महिला सरपंच एवं अन्य महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने एवं लज्जा भंग करने का मामला दर्ज करने की मांग की।

भाजपा बूथ अध्यक्ष ने इस्तीफा सौंपा

इस धरना प्रदर्शन के बाद भाजपा बूथ अध्यक्ष सांग सिंह भाटी ने मंडल अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप कर बताया कि भाजपा के सरकार में भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पुलिस बिना कोई सूचना एवं बिना कोई कारण प्रवेश कर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने से वह आहत हैं। इसलिए बूथ अध्यक्ष सहित सभी सदस्य पदों से इस्तीफा देते है।