जोधपुर. जोधपुर स्थित राजस्थान हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश रामचन्द्रसिंह झाला को मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नन्द्राजोग शुक्रवार को हाईकोर्ट के स्थाई जज के पद की शपथ दिलाई। रजिस्ट्रार प्रशासन की ओर से जारी नोटिस के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह मुख्य न्यायाधीश के कोर्ट संख्या 1 में सुबह 10 हुआ। जस्टिस रामचंद्र सिंह झाला को राजस्थान हाईकोर्ट के स्थायी जज की शपथ मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंदराजोग दिलाई। जस्टिस झाला 2 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। 3 जुलाई 1956 को जन्मे जस्टिस झाला को 16 मई 2017 को जिला एवं सेशन न्यायाधीश कोटे से राजस्थान हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज नियुक्त किया गया था।