जोधपुर. समय के बदलाव के साथ शादियों के ट्रेंड में भी बदलाव देखने को मिलता है। कोई डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहा है तो किसी को पुराने रीति रिवाज से शादी करना पसंद है। समय बदल रहा है पहले जमाने में लोग बैल गाड़ियों से बारात को ले जाते थे…बाद में समय परिवर्तन हुआ और बारात को बस़ों व रेलगाड़ियों से ले जा रहे थे। अब समय इसे भी आगे बढ़ गया है और लोग बारात को हेलिकॉप्टर से ले जाने लगे। जिले की बिलाडा तहसील के लाम्बा गांव में अलग ही नजारा देखने मिला. जहां दूल्हा अपनी दुल्हनिया लेने हेलीकॉप्टर से निकला। इस दृश्य को देखने गांव में हुजूम उमड़ पडा। ग्रामीण रमेश सारण विश्नोई ने बताया कि लाम्बा गांव के एक परिवार ने अनोखे ढंग से बारात रवाना की। दूल्हा हेलिकॉप्टर मे बैठ अपनी दुल्हन को लेने रवाना हुआ। भीलवाडा से लाम्बा का हवाई सफर तय करेंगे दुल्हा- दूल्हन।
हेलिकॉप्टर में आएगी दुल्हनिया
लाम्बा गांव में रविवार को बारात के लिए हेलीकॉप्टर पहुंचा तो दूल्हे के घर पर पुष्प वर्षा करने, हेलिकॉप्टर मे बारात को देखने लोगो का जनसैलाब उमड पडा। महिलाओं ने हेलीपैड पर जाकर हेलिकॉप्टर के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आई और प्रो. जेताराम बिश्नोई के पुत्र के घर से बारात मंगल गीतों के साथ रवाना हुई तो महिलाओं ने दूल्हे पर पुष्प वर्षा कर जोरदार सामूहिक नृत्य किया और महिलाओं ने मंगल गीत गए।
खुशी में आतिशबाजी
हेलीपैड पर जैसे ही दूल्हा हेलिकॉप्टर में बैठे तो लोगों ने आतिशबाजी कर स्वागत किया। ग्रामीणो ने गाजे-बाजे के साथ भीलवाड़ा के लिए बारात को रवाना किया। इस मौके पर सरपंच घेवरराम ,हरीराम , डॉ रमेश, बीरबल, बाबूलाल, लेखराज, महीराम ,सहदेव ,इंद्रजीत ,कानाराम, जय नारायण सहित सारण बिश्नोई समाज के पंच व पदाधिकारी मौजूद रहे। हेलिकॉप्टर की व्यवस्था में स्थानीय पुलिस को काफी मशक्कत करनी पडती।
गांव से हेलिकॉप्टर उड़ा
लक्ष्मण विश्नोई ने बताया कि इस बारात को देखने के लिए बडी संख्या में स्थानीय रहवासियों का हुजुम उमड पडा। जिस किसी ने भी इस बारात को देखा वह खुशी से इन सभी पल का साक्षी बना। ग्रामीणो ने कहा कि गांव मे हेलिकॉप्टर से बारात देखने का ये पहला मौका है।