जोधपुर. निजी एयरलाइंस कम्पनी Star Air की जोधपुर-बेलगाम फ्लाइट मंगलवार से शुरू हो गई। महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित कर्नाटक के बेलगाम का करीब 1440 किलोमीटर का सफर अब दो घण्टे में तय हो सकेगा। फिलहाल यह सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को संचालित होगी। यात्री भार अधिक आने पर इसे सप्ताह में अन्य दिन के लिए भी बढ़ाया जा सकेगा।
नई फ्लाइट का उद्घाटन समारोह मंगलवार सुबह जोधपुर एयरपोर्ट (Jodhpur Airport) पर आयोजित किया गया। एयरपोर्ट निदेशक जीके खरे के साथ स्टार एयर और सीआइएसएफ के अधिकारी शामिल हुए। पहले दिन फ्लाइट फुल गई। फ्लाइट संख्या ओजी-138 ने दोपहर 12.40 बजे जोधपुर से उड़ान भरी और 2.50 पर बेलगाम पहुंच गई। इससे पहले फ्लाइट संख्या ओजी-137 सुबह 10 बजे बेलगाम से रवाना होकर दोपहर बारह बजे जोधपुर आई थी। समूह के अध्यक्ष संजय डी घोड़ावत ने बताया कि जल्द ही वे प्रदेश के अन्य शहरों के लिए उड़ान योजना के तहत नई फ्लाइट शुरू करेंगे।
स्टार एयर की फ्लाइट शुरू होने के बाद जोधपुर से पांच शहरों की एयर कनेक्टिविटी हो गई है। अब जोधपुर से दिल्ली के लिए तीन, मुंबई के लिए दो और बेंगलुरू व चैन्नई के लिए एक-एक फ्लाइट है।