30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Kidnapp and murder : सर्राफा व्यवसायी की हत्या पर विरोध मेंं उतरा स्वर्णकार समाज (Murder of Goldsmith)

- हत्या कर शव जलाकर जंगल में फेंका, आरोपी पाक विस्थापित हिरासत में (Pak replaced in custody)- मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे समाज के लोग, जांच अधिकारी को निलम्बित, नौकरी व निष्पक्ष जांच की मांग

Google source verification

जोधपुर।
जोधपुर के बोरानाड़ा थानान्तर्गत पाल गांव से अपहृत सर्राफा व्यवसायी का अधजला शव गुरुवार को उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र के रणकपुर घाटे में मिला। ( Gold smith’s Half burnt body found in jungle) पुलिस को अंदेशा है कि हत्या के बाद शव जलाया (Murder and burnt the body of gold smith) गया है। पाक विस्थापित एक युवक मृतक की कार लेकर फरार (Pakistan replaced absconding) हो गया। जिसे शुक्रवार सुबह जोधपुर में पकड़ा गया। (Pakistan displaced man caught in Jodhpur)। उधर, स्वर्णकार समाज के लोग विरोध में उतर आए (people of Swarnakar Samaj came out in protest) और मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए।
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) जयप्रकाश अटल ने बताया कि पाल बालाजी मंदिर के पास निवासी अनिल (24) पुत्र भंवरलाल सोनी (Gold smith Anil Soni) का शव जंगल में मिला है। उसकी पाल में ज्वेलरी शॉप है। वह बुधवार देर शाम दुकान बंद कर रहा था कि गंगाणा निवासी पाक विस्थापित राजू माली आया और उसे बहला-फुसलाकर उसी की कार में बैठाकर ले गया।
रात आठ बजे घर न लौटने पर परिजन ने मोबाइल लगाया, लेकिन वो स्विच ऑफ मिला। इस बीच, अनिल की कार साण्डेराव टोल नाका पहुंची तो फास्टैग से आए एसएमएस से अपहरण कर पाली की तरफ जाने की आशंका हुई। वे बोरानाडा थाने पहुंच अपहरण का केस दर्ज कराया। इस बीच, गुरुवार दोपहर रणकपुर घाटे में अनिल का अधजला शव मिला। पुलिस का कहना है कि आरोपी राजू माली ने हत्या के बाद शव जंगल में जलाया और उसी की कार लेकर भाग गया।जोधपुर पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर राजू की तलाश शुरू की है।
कई दिन से आ रहा था दुकान पर
पुलिस का कहना है कि आरोपी राजू माली पाक विस्थापित है और गंगाणा में रह रहा है। वह चार-पांच दिन से अनिल की दुकान पर आ रहा था। वह आभूषण बनाने की बात करता था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने अपहरण और फिर हत्या क्यों की।
450 ग्राम सोना व दस किलो चांदी लूटने का अंदेशा
मृतक के पिता भंवरलाल का कहना है कि मृतक के पास 450 ग्राम सोना व दस किलो चांदी के आभूषण थे। जो अपहरण व हत्या के बाद राजू माली ने लूट लिए थे। वह मृतक की कार से ही फरार हुआ था। रुपए के संबंध में पिता ने अनभिज्ञता जताई है।
जोधपुर आने पर आरोपी को पकड़ा
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) हरफूलसिंह का कहना है कि वारदात के बाद फरार पाक विस्थापित राजू माली को पकड़ (Pakistan displaced man caught) लिया गया है। वह शुक्रवार सुबह जोधपुर आया था। इसका पता लगते ही पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। अपहरण व हत्या के कारणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, निलम्बन की मांग
ज्वैलर के अपहरण व हत्या को लेकर स्वर्णकार समाज में रोष व्याप्त (Fury prevails in Swarnakar Samaj) हो गया। जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर समाज के लोग व परिजन एकत्रित हुए और पुलिस के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाकर विरोध जताया। समाज के लोगों ने दोषी पुलिसकर्मी को निलम्बित करने, आरोपी को फांसी की सजा दिलाने, निष्पक्ष जांच व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व मुआवजे की मांग की। समाज के लोग मोर्चरी के सामने धरना (protest in front of mortuary) देकर बैठ गए। एडीसीपी हरफूलसिंह व अन्य अधिकारी समझाइश के प्रयास कर रहे हैं।