जोधपुर.
पावटा चौराहा िस्थत डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज संबद्ध पावटा जिला अस्पताल में मंगलवार को दो चिकित्सा अधिकारियों की आपसी कहासुनी में हाथापाई हो गईं। लड़ने वाला एक चिकित्सक बुजुर्ग व दूसरा प्रौढ़ है। इस लड़ाई में डॉक्टर अपनी मर्यादा भूल धक्का-मुक्की करते मरीजों के बैड पर जाकर गिर गए। इस घटना का एक मौजूद एक डॉक्टर या अन्य मेडिकल स्टाफ ने वीडियो बना दिया। जोधपुर का ये वीडियो सोशल मीडिया से पूरे देशभर में वायरल हो गया। इस झगड़े के वीडियो में एक बुजुर्ग डॉ. पंकज प्रिय भट्ट व दूसरे डॉ. मृदुल राठौड़ है।