जोधपुर. राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ( gulabchand katariya ) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) सरकार की प्रशंसा करते हुए कर्मयोगी चम्पालाल सालेचा ( Champalal Salecha ) के समाज के लिए दिए गए योगदान को रेखांकित किया और उन्हें आर एस एस ( RSS ) का सच्चा और कर्मठ सिपाही करार दिया। कटारिया ने यह बात चंपालाल सालेचा के नाम पर मार्ग अनावरण ( naming ceremony of the Marg ) के मौके पर कही। कटारिया ने सालेचा से जुड़े कई संस्मरण भी सुनाए।
जोधपुर. राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए कर्मयोगी चम्पालाल सालेचा के समाज के लिए दिए गए योगदान को रेखांकित किया और उन्हें आर एस एस का सच्चा और कर्मठ सिपाही करार दिया। इस मौके केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 रद्द होने और केंद्र शासित प्रदेश बनने की खुशी पूरे देश में है। यह सपना सभी का था।
राज्यसभा में मुख्य सचेतक नारायण पंचारिया ने भी आर एस एस के दिनों से जुड़े संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम में विधायक सूर्यकांता व्यास, महापौर घनश्याम ओझा, उप महापौर देवेंद्र सालेचा, जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, पूर्व विधायक जोगाराम पटेल, पूर्व जेडीए चेयरमैन महेंद्रसिंह राठौड़ और भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष जगतनारायण जोशी सहित कई व्यक्ति मंचासीन थे।