7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्नौज

इलाहाबाद के नाम बदले जाने पर अखिलेश का बड़ा बयान, कहा इस शहर का भी नाम बदल दो, तो क्या आएगा फर्क?

यूपी सरकार द्वारा इलाहाबाद का नाम बदले जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है।

Google source verification

कन्नौज. यूपी सरकार द्वारा इलाहाबाद का नाम बदले जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव अपनी पत्नी व कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव के साथ लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के रस्ते से कनौज पहुंचे। यहां उन्होंने फगुहा भट्टा गांव में कूड़े-करकट से बनाई जाने वाली बायो गैस के प्लांट की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने इलाहाबाद का नाम बदले जाने व बसपा से गठबंधन पर अपनी बात रखी। इसी के साथ उन्होंने #meetoo कैंपेन में बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा 14 महिलाओं से दुर्व्यवहार और यौन शोषण के आरोपों में फंसे एम जे अकबर के जरिए भाजपा पर लगाए गए आरोपों पर भी बयान दिया।

ये भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री के भाई का हुआ निधन, सपाईयों में कोहराम, भावुक मुलायम सिंह यादव ने किया बहुत बड़ा ऐलान

बायो गैस का प्लांट की रखी आधारशिला-

कन्नौज के फगुहा भट्टा गांव में बायो गैस का प्लांट तीन एकड़ में 40 करोड़ की लागत से लगाया जा रहा है। रंजीत भदौरिया की ओर से शुरू किए जा रहे प्लांट की आधारशिला सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी व कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव के साथ रखी । बुधवार को सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपनी पत्नी सांसद डिंपल यादव के साथ आगरा-लखनऊ एक्सपे्रस-वे से फगुहा पहुंचे। उनके पहुँचते ही वहां मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने यहां पहुंचकर पहले से प्रस्तावित बायो गैस प्लांट आधारशिला की नीव रखी।

ये भी पढ़ें- गृह प्रवेश करते ही पहली बार शिवपाल ने अखिलेश को दी सीधी चुनौती, पार्टी की हैसियत पर और नतीजों को लेकर कर डाली बड़ी भविष्यवाणी, सपाईयों में हड़कंप

#Meetoo पर अखिलेश का बड़ बयान-

वहीं #Meetoo पर बोलते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि अब मीटू तो ऐसा है कि हम भी नहीं समझ पा रहे। #meetoo कैंपेन में बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा एम जे अकबर के जरिए भाजपा पर लगाए गए आरोपों पर अखिलेश ने कहा कि अगर किसी पर ऊँगली उठी है तो उसको जवाब देना पड़ेगा। और यह नया जमाना है, नई दुनिया है। एक मिनट में कोई भी बदनाम हो जाता है। कोई खबर कहीं से चलती है सोशल मिडिया पर, टीवी पर वह चिल्लाने लगती है। लेकिन बुनियादी सवाल न खो जाएँ।

ये भी पढ़ें- भाजपा की इस बड़ी सांसद ने सरकार के ही खिलाफ खोला मोर्चा, खुद को टिकट दिए जाने की बताई कड़वी सच्चाई, सब रह गए हैरान

इलाहाबाद का नाम बदलने से क्या बदलाव आएगा?-

वहीं इस बीच मीडिया से रूबरू होते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि कुम्भ और इलाहाबाद का नाम बदलने से बदलाव कैसे आ जाएगा। जो हमारी संस्कृति और आस्था है वो वैसी ही रहेगी। एक कुम्भ तो समाजवादियों और नेता मुलायम सिंह जी ने भी कराया था। जब कि यह सरकार अर्ध कुम्भ को कुम्भ बोल रही है। यह सरकार धर्म के नाम पर भी कितना बड़ा झूठ बोलती है। उन्होंने कहा कि कन्नौज का नाम बदलकर राजा हर्षवर्धन के नाम पर कर दो, तो क्या यहां का विकास यहां से हट जाएगा या यहां के लोग समाजवादियों को वोट देना बंद कर देंगे। इलाहाबाद का नाम बदलने को लेकर कहा कि सरकार ने काम किया नहीं, तो सोचते हैं कि नाम बदलकर ही काम चल जाए।

पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव पर यह बोले अखिलेश-

पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव पर अखिलेश यादव ने कहा कि जहां समाजवादी संगठन है, वहां वह चुनाव लड़ेगी और बसपा से भी गठबंधन को लेकर बात चल रही है। जो भी होगा वह आप लोगों के सामने बहुत जल्द ही आ जाएगा।

यह लोग रहे मौजूद-

इस अवसर पर सदर विधायक अनिल दोहरे, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव, पूर्व छिबरामऊ विधायक अरविन्द यादव, एमएलसी पम्पी जैन इन्द्रेश यादव, बउअन तिवारी, कुक्कू चौहान, अंकित बघेल, दीपेन्द्र चौहान, प्रदीप बंगाली प्रधान सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहा ।