हिण्डौनसिटी. नई फसल के बाजरे की आवक से कृषि उपज मंडी में कई माह से चल रही कारोबारी सुस्ती टूट गई है। मण्डी में प्रति दिन 8 से 9 हजार कट्टा बाजरे की आवक से मंडी यार्ड में रौनक दिखने लगी है। हालांकि बारिश से हुए खराब से मंडी में बीते वर्षों की तुलना में आवक कम होने से शुरुआती दौर में ही बाजरे के भाव उछाल पर हैं। बीते सात दिन में मंडी में करीब 50 हजार कट्टा बाजरे की आवक हो चुकी है। जिसमें मौसम खुुलने व धूप में तेजी के साथ इजाफा होगा।
गांव कैलाश स्थित जिले की एक मात्र अ-श्रेणी की हिण्डौन कृषि उपज मंडी में एक सप्ताह पहले नई फसल के बाजरे ने दस्तक देदी। पहले दिन 23 सितम्बर को 6 हजार कट्टों से मंडी यार्ड में बाजरे से कारोबारी खुशहाली की शुरूआत हुई। जो इन दिनों बढ़कर करीब 9 हजार कट्टा तक पहुंच गई है। व्यापारियों का कहना है कि बारिश से फसल में खराबा होने से इस बार मंडी में बाजरा की मंदी आवक से शुरुआत हुई है। जबकि गत वर्ष इन दिनों बाजरा की आवक 20- 22 हजार कट्टे प्रति दिन थी। हालांकि क्षेत्र में खेतों में पानी भरा होने से फसल कटाई का काम लेट होने से मंडी आगामी दिनों में बाजरे की आवक बढ़ने की उम्मीद है। शनिवार को कृषि मंडी में करीब साढ़े 8 हजार कट्टों की आवक से सभी यार्डों में आढ़तियों की दुकानों के आगे प्लेटफार्म एवं रोड पर बाजरे की ढेरियों व कट्टे अटे नजर आए।
बारिश से गिरी गुणवत्ता
इस वर्ष बारिश ने बाजरा की फसल में दोहरा नुकसान दिया है। पहले बुवाई के दौरान खेतों के जलमग्न होने ने बीज खराब हो गया। ऐसे में कई गांवों में दोबारा बुवाई करनी पड़ी। वहीं फसल के पकाव के दौर में बारिश से बालियां भीगने से दाने खराब हो गए। देवरेनिया पुरा निवासी प्रेमचंद ने बताया कि उपज घटने के साथ दाने बदरंग होने से इस बार बाजरा की गुणवत्ता भी गिर गई है।
भावों में 400 रुपए का उछाल, नीलामी 2400 के पार
कृषि मंडी में शुरुआती दौर में ही बाजरा के भाव परवान पर है। गत वर्ष की तुलना में 400 रुपए का बढ़ने से खुली नीलामी में भाव 2400 रुपए तक पहुंच रहे हैं। वर्तमान में बाजरा का भाव 2250 से 2300 रुपए प्रति क्विंटल है। पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम बोली 2490 प्रति क्विंटल रही। जबकि गत वर्ष बाजरा के भाव 1600 से 1800 रुपए प्रति क्विंटल रहे। व्यापारी संतोष बंडी भोला, मुकेश गर्ग व प्रदीप गर्ग ने बताया कि बाजरा की कम आवक इस सीजन में भावों तेजी रहने का अनुुमान है।
फैक्ट फाइल
दिनांक वर्ष 2023 वर्ष 2024(कट्टा )
23 सितम्बर 17000 7000
24 सितम्बर अवकाश 9000
25 सितम्बर 20000 10000
26 सितम्बर 21000 9000
27 सितम्बर 23000 7500
28 सितम्बर 21000 8500
मंडी में नई फसल के बाजरा की आवक से कारोबारी काम में तेजी आई है। हालांकि बारिश के खराबे से गत वर्ष की तुलना में अभी आवक आधी से भी कम है।
राजेश कर्दम, सचिव कृषि उपज मंडी,हिण्डौनसिटी