शहर के मोहन नगर नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर सेवाधाम में खाटू नगरी से पदयात्रा कर लाए बाबा श्याम पहली मंदिर पर विराजित होंगे। ऊंचाई पर विराजित बाबा श्याम का भक्तों को दूर सडक़ से भी दरस हो सकेंगे। मंदिर में प्रतिमा प्रतिष्ठा के लिए 6 दिवसीय श्री श्याम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ होगा।
खास शैली में सफेद संगमरमर से बने मंदिर में तीन गर्भ ग्रह बनाए गए हैं। इनमें मध्य में खाटू श्याम बाबा की शीश प्रतिमा के साथ दोनों ओर गर्भग्रहों में गिर्राजधरण और राधा-कृष्ण की प्रतिमाएं प्रतिष्ठित होंगी। श्री श्याम मंदिर सेवाधाम ट्रस्ट की ओर से निर्मित मंदिर में गर्भग्रह सहित आरती हॉल व संकीर्तन कक्ष को पूरी तरह वातानुकूलित बनाया गया है।
जयपुर के बिडला मंदिर और दौसा के गिर्राजधरण मंदिर जैसी शौली से बने श्रीश्याम मंदिर के मुख्यद्वार के पास हनुमानजी व शिव परिवार मंदिर बनाया गया। वहीं मंदिर पर 31 फीट ऊंचा शिखर पर श्याम पताका फहराई जाएगी। सेवाधाम ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष में बन कर तैयार हुए मंदिर में 15 दिसम्बर को विधिविधान से श्याम बाबा की प्रतिमा प्रतिष्ठित होगी।
साथ ही गिर्राजधरण व राधाकृष्ण की प्रतिमाएं प्रतिष्ठित होंगी। प्रतिमा स्थापना महोत्सव में मुख्य यजमान जीतेंद्र गोयल-प्रीति गोयल, सह यजमान विष्णु मित्तल-नीलम मित्तल, संजय अग्रवाल-आरती गुप्ता, विजय मंगल-शीला मंगल व निरंजन लाल-उर्मिला मुख्य आचार्य मिथलेश शास्त्री के वेदमंत्रोच्चार पर पूजा विधान सम्पन्न करेंगे। इस दौरान उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी प्रदीप आएंगे।
खाटू की तर्ज पर होगी पूजा
सेवाधाम ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि मंदिर में खाटू की भांति पूजा की जाएगी। इसके तहत चित्रकूट के पंडितों द्वारा सुबह 5 बजे से शयन तक 5 बार आरती की जाएगी। भोग प्रसादी बनाने के लिए मंदिर परिसर में रसोई घर बनाया गया। मंदिर में एकादशी पर विशेष आयोजन होंगे।