19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

काशीबाबा की पदयात्रा में गूंजे जयकारे

    Cheers echoed in Kashibaba's padyatra मण्डावरा गांव पहुंच की पूजा, पंच-पटेलों ने किया स्वागत

Google source verification

हिण्डौनसिटी. चौपड़ के पास स्थित कम्बलबालों की बगीची से रविवार को जयकारों के साथ काशीबाबा की द्वितीय पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रा में स्थानीय सहित दूसरे शहरों के कम्बलवाल समाज के स्वजनों ने भाग लिया।
दोपहर में गंाव मण्डावरा में कांशी बाबा के स्थान पर पहुंचने पर लोगों सामूहिक पूजा अर्चना की। साथ ही गांव के पंच-पटेलों ने पदयात्रा में शामिल समाज के प्रधान व अन्य का माला-साफा पहना कर स्वागत किया। सुबह करीब 9 बजे बगीची में पूजा अर्चना कर समाज के प्रधान वल्लभराम कम्बलवाल ने जयकारों के साथ झंडी दिखा कर पदयात्रा को रवाना किया। पदयात्रा में दर्जनों पताकाएं थामकर डीजे पर बज रहे भजनों की स्वर लहरियों पर नाचते-झूमते रवाना हुए। पदयात्रा चौपड़ सर्किल से निकल बयाना मोड़, नई मंडी, स्टेशन रोड होते हुए मण्डावरा गांव पहुंची। रास्ते में कई स्थानों पर पदयात्रा का पुष्प वर्षा और जलपान करा कर स्वागत किया गया। सामूहिक पूजा के बाद पदयात्रियों ने भण्डारे में प्रसादी पाई।
प्रतिभाओं का किया सम्मान

हिण्डौनसिटी. . कम्बलवाल बगीची में शनिवार शाम को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें स्थानीय सहित दूसरे शहरों की कम्बलवाल समाज की शिक्षा और सरकारी सेवा क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह में वक्ताओं ने व्यापारिक गतिविधियों के साथ शिक्षा व सरकारी उ’च सेवाएं प्राप्त करने पर जोर दिया। समारोह के चेयरमैन महेश कम्बलवाल ने बताया कि बल्लभराम कम्बलवाल की अध्यक्षता में हुए सम्मान कार्यक्रम में समाज की प्रतिभा आईआरएस आयुषी कुमारी, रक्षा अनुसंधान वैज्ञानिक अक्षय कुमार, सेना कोर्ट के जज निखिल गर्ग, वित्त मंत्रालय की डिप्टी जीएम प्रियंका गुप्ता, आईइएस गौरव अग्रवाल, वन सेवा के अधिकारी पंकज गर्ग, डॉ नेहा गुप्ता सहित अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षाविद वल्लभ भाईसाब को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन सौरभ गर्ग व राहुल ने किया।