करौली. जिले के विभिन्न स्थानों पर नाल एवं कुश्ती दंगल प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस मौके पर पहलवानों ने प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया। जगह-जगह हुए दंगलों को देखने के लिए दर्शकों की खूब भीड़ उमड़ी। इस दौरान दर्शकों ने पहलवानों की खूब हौसलाफजाई की। साथ ही विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
करौली में मेला मैदान पर आयोजित नाल दंगल प्रतियोगिता में राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों के पहलवानों ने खूब दमखम दिखाया। पहलवानों ने जीत की खातिर नाल उठाकर अपने बाजुओं की ताकत दिखाकर वाहवाही पाई।
बारह गांव गुर्जर समाज अथाई करौली की ओर से आयोजित नाल दंगल में उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश के अनेक पहलवानों ने अलग-अलग वजन की नाल उठाई।
आयोजन समिति के देवेन्द्र गुर्जर ने बताया कि इस मौके पर 100 से अधिक पहलवानों ने नाल उठाकर अपना दमखम दिखाया। इस दौरान 62 किलो ग्राम से लेकर 105 किलोग्राम की नाल पहलवानों ने उठाई। हालांकि इस दौरान 120 किलोग्राम की नाल को कोई पहलवान नहीं उठा सका। इस दौरान 62 किलो की नाल को 46 पहलवान, 76 किलो की नाल को 19 पहलवान, 92 किलो की नाल को 6 पहलवानों तथा 105 किलो की नाल को 5 पहलवानों ने उठाकर पुरस्कार जीता।
दंगल की अध्यक्षता पुरुषोत्तम गुर्जर ने की। इस मौके पर नगरपरिषद के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर सहित कमेटी के मोहरसिंह, कैलाश गुर्जर, भरोसीराम, शिम्भू, अमरसिंह, मुंशी, नेमी पटेल व बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।