20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

सरकार को मंदिरों के अधिग्रहण का अधिकार नहीं, वक्फ बोर्ड की तरह हिंदू रिलिजियस एक्ट बनें-घनश्याम तिवाड़ी

करौली. धार्मिक नगरी मेहंदीपुर बालाजी में बालाजी बाईपास पर स्थित एक मैरिज गार्डन मे विप्र महाकुंभ आयोजित हुआ ।

Google source verification

करौली. धार्मिक नगरी मेहंदीपुर बालाजी में बालाजी बाईपास पर स्थित एक मैरिज गार्डन मे विप्र महाकुंभ आयोजित हुआ । संभाग स्तरीय महाकुंभ में भरतपुर,धौलपुर ,करौली आदि से हजारों विप्र बंधु पहुंचे। इस दौरान वक्ताओं ने समाज की एकजुटता पर जोर दिया और मंदिरों के सरकारी अधिग्रहण का विरोध जताया तो वहीं आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए अलग से आरक्षण की मांग भी उठी।

महाकुंभ को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि राज्य सरकार को मंदिरों का अधिग्रहण करने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि पुजारी केवल ब्राह्मण ही नहीं, बल्कि गुर्जर व राजपूत समेत अन्य समाजों के भी हैं। इसलिए हमारी यह मांग केवल ब्राह्मण पुजारियों के लिए नहीं, पूरे ङ्क्षहदू समाज के लिए है। उन्होंने कहा यदि किसी के लिए वक्फ बोर्ड अलग से हो सकता है तो ङ्क्षहदू रिलिजियस एक्ट भी बनना चाहिए। मंदिर हिन्दू समाज के कब्जे में रहने चाहिए। हम किसी अन्य समाज के आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं। हमको तो हमारे हक का आरक्षण चाहिए।
जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा राजस्थान में मुख्य सचिव ब्राह्मण, पुलिस महानिदेशक ब्राह्मण, राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन भी ब्राह्मण हंै तो राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष भी ब्राह्मण है। चुनावी घोषणा पत्र के मुताबिक सरकार ने विप्र कल्याण बोर्ड का गठन किया और उसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाए गए। प्रदेश में करीब 80 बोर्ड में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ब्राह्मण हैं।
गुजरात प्रभारी व पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने कहा किस तरह से समाज एकजुट हो उसमें मजबूती आए हमारा आपस में प्यार और भाईचारा बड़े और हमारा समाज कैसे प्रगति करें इसके लिए हर सभ्य समाज में ऐसे समागम होने चाहिए।
समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा ऐसे आयोजनों में समाज में व्याप्त विसंगतियां कुरीतियां या बुराइयां दूर करने को लेकर चर्चा होती है, साथ ही विप्र फाउंडेशन द्वारा यह प्रयास किया जाता है कि समाज के युवा तथा महिलाएं कैसे प्रगति करें और कैसे उनका मार्ग प्रशस्त हो। इधर विप्र महाकुंभ को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ, विधायक अभिनेष महर्षि, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर विप्र फाउण्डेशन जोन-वन डी के प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने ईडब्ल्यूएस के आरक्षण में विसंगतियां बताते हुए अन्य समाजों की तरह सभी सुविधाएं मिलने, पुजारियों की सुरक्षा के लिए पुजारी प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने आदि की मांग उठाई।

101 कन्याओं की शादी करवाएगा बालाजी मंदिर ट्रस्ट
विप्र महाकुंभ मेंश्री बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट अध्यक्ष व सिद्धपीठ के महंत नरेशपुरी ने आशीर्वाद स्वरूप संदेश मे 101 ब्राहण समाज की कन्याओ शादी की घोषणा की। मंदिर ट्रस्ट द्वारा हुआ सामूहिक भोज की व्यवस्था की वही विप्र फाउण्डेशन जोन-वन डी के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय उर्फ वंटू नेता ने मंच पर ट्रस्ट पदाधिकारी का दुपट्टा भेंट कर स्वागत किया।

ये रहे मौजूद
मेहंदीपुर बालाजी में आयोजित महाकुंभ में संत हरेन्द्रानन्द महाराज, संत बालकदास सहित विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा, विधायक धर्म नारायण जोशी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम गुरुजी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सीए सुनील शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री शान्तनु पाराशर, रमेश राजौरिया, नगरपालिका वाइस चैयरमैन राजेश शर्मा, पुष्पेन्द्र भारद्वाज, अशोक पाठक सहित अनेक राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन करौली के युवा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।