20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

VIDEO: दो हजार के नोट बदलने और जमा करने पहुंचे लोग, कुछ बैंकों में भीड़ तो कईयों के काउंटर खाली

करौली. आरबीआई की घोषणा के बाद से लोग बैंकों में दो हजार के नोट जमा करने और बदलने पहुंचने लगे हैं।

Google source verification

करौली. आरबीआई की घोषणा के बाद से लोग बैंकों में दो हजार के नोट जमा करने और बदलने पहुंचने लगे हैं। मंगलवार से सभी बैकों की शाखाओं में दो हजार के नोट बदलने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। पहले ही दिन जिला मुख्यालय स्थित सरकारी व निजी क्षेत्र की बैंक शाखाओं में दो हजार के नोट के रूप में करीब 50 लाख रुपए जमा हुए, जबकि लगभग 10 लाख रुपए के नोट बदले गए। हालांकि आपाधापी जैसा कोई माहौल देखने को नहीं मिला। कुछ बैंकों में भीड देखी गई तो कईयों के कैश काउंटर खाली पड़े रहे।
सुबह बैंक खुलते ही लोग दो-दो हजार के नोट लेकर पहुंचने लगे। बैंक ऑफ बडौदा, पीएनबी की शाखाओं में लोगों की भीड लग गईं। जबकि एसबीआई बैंक की शाखा में महज चार जने ही नोट बदलवाने पहुंचे। अकेले एसबीआई की शाखा में लगभग 20 लाख रुपए के नोट जमा हुए हैं। इसके अलावा एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, कैनरा, आईडीबीआई आदि बैंकों में लोग नोट बदलवाने और जमा कराने पहुंचे। एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक राजीव कुमार मीना के मुताबिक बैंक में आराम से दो हजार के नोट जमा कराए जा रहे है, तो बदले भी जा रहे हैं। हालांकि सभी बैंकों में बिना किसी दस्तावेज या आईडी दिखाए ही नोट बदलने की बात कही जा रही है, लेकिन जानकार एहितयातन वोटर आईडी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि साथ ले जाने की सलाह दे रहे हैं, ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो। उल्लेखनीय है कि आरबीआई की ओर से 30 सितम्बर तक दो हजार के नोट बैंक में बदलने एवं जमा कराने की घोषणा की गई है।