21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

VIDEO: तेज अंधड़ बना आफत, पेड़-पोल धराशायी तो टीन-छप्पर उड़े

करौली. जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र में गुरुवार देर रात आए चक्रवाती अंधड़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर डाला।

Google source verification

करौली. जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र में गुरुवार देर रात आए चक्रवाती अंधड़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर डाला। आफत बने अंधड़ ने जहां सैंकड़ों पेड़ों को धराशायी कर दिया, वहीं विद्युत निगम को भी खासी चपत लगाई है। तेज अंधड़ के चलते विद्युत खम्भे और लाइनें धराशायी हो गए, जिसके चलते जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र के कई गांवों में रातभर बिजली गुल रही। शहर की बिजली को सुचारू करने के लिए विद्युत निगम कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
रात करीब 12 बजे बाद अचानक मौसम ने पलटा खाया और एक साथ तेज अंधड़ का दौर शुरू हुआ। करीब आधा घण्टे तक तेज अंधड़ से घरों में धूल-मिट्टी जमा हो गई। वहीं अंधड़ के चलते टीन-छप्पर उड़ गए। यहां कॉलेज परिसर, वजीरपुर गेट बाहर बड़े-बड़े पेड़ टूट कर गए। पेड़ों की चपेट में विद्युत लाइनें भी आ गई। वहीं गुड़ला क्षेत्र में एक घर की पाटौर की पट्टियां टूट गईं।
अंधड़ शुरू होने के कुछ देर बाद ही झमाझम बारिश का दौर भी शुरू हो गया। अंधड़ का दौर तो थम गया, लेकिन करीब एक-डेढ़ घण्टे तक हवा के साथ तेज बारिश का दौर चला। इससे सड़कों पर पानी बह निकला।
अंधड़-बारिश के चलते तापमान भी लुढ़क गया। इससे मौसम में ठण्डक आ गई। वहीं बिजली गुल होने से शहर के विभिन्न इलाके रातभर अंधेरे में डूबे रहे। इससे सुबह जलापूर्ति भी प्रभावित हुई।
दूसरी ओर विद्युत निगम के अधिकारी-कर्मचारी अंधड़ से गिरे पोल-खम्भों की जानकारी जुटाने में लगे हंै। वहीं लोग भी रात को अंधड़ से गिरे पेड़, उड़े टीनेशेड़ आदि को देखते नजर आए। वजीरपुर गेट बाहर स्थित भोजनशाला में लगा विशाल पीपल के पेड़ की एक मोटा तना विद्युत लाइन के तारों पर गिरते हुए सड़क पर झूल गया। इससे रास्ता अवरुद्ध हो गया। सुबह आसपास के लोगों ने मोटे तने को काटा, तब जाकर आवागमन सुचारू हो सका।
गौरतलब है कि गुरुवार को दिनभर मौसम साफ रहा और धूप भी निकली।