20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

VIDEO: पेटोली गांव में अब निर्बाध रूप से मिलेगी बिजली, हुई यह व्यवस्था

करौली. क्षेत्र के पैटोली गांव में 33 केवी विद्युत ग्रिड सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति शुरू हो गई। ग्रामीणों को उम्मीद है कि अब क्षेत्र में निर्बाध रूप से बिजली मिल सकेगी।

Google source verification

करौली. क्षेत्र के पैटोली गांव में 33 केवी विद्युत ग्रिड सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति शुरू हो गई। ग्रामीणों को उम्मीद है कि अब क्षेत्र में निर्बाध रूप से बिजली मिल सकेगी। डांग विकास बोर्ड अध्यक्ष व विधायक लाखन ङ्क्षसह मीणा ने शिला पट्टिका का अनावरण और स्विच दबाकर विद्युत स्टेशन से विद्युत आपूर्ति की शुरूआत की।

इस दौरान विधायक ने विद्यालय में स्टेज निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा भी। इस मौके पर विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता आरसी शर्मा भी मौजूद रहै। इस मौके पर विधायक लाखन ङ्क्षसह ने कहा की गांव में जीएसएस बनने से निर्बाध रूप से बिजली मिल सकेगी। मुख्यमंत्री की सोच है की किसानों को ङ्क्षसचाई के लिए दिन में बिजली मिले। विधायक बोले कि मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं रखी है। सीएम ने सभी मांगों को पूरा किया है। विधायक ने सभी से महंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने और योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। विधायक ने कहा की योजनाओं से आमजन को लाभ मिलेगा। इस दौरान विधायक ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्टेज के लिए 10 लाख रुपए विधायक कोष से देने की घोषणा की।


निगम के अधीक्षण अभियंता आरसी शर्मा ने बताया कि विद्युत ग्रिड स्टेशन का करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से निर्माण हुआ है। गांव में ग्रिड सब स्टेशन शुरू होने से करीब आधा दर्जन गांवों को निर्बाध बिजली उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही ङ्क्षसचाई के लिए किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

अधीक्षण अभियंता ने ग्रामीणों की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने का भरोसा दिया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से पद दंगल गायन का भी आयोजन किया गया पद दंगल में 3 गायन मंडली शामिल हुए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता बीडी मीना, सहायक अभियंता सीताराम मीणा, जेईएन मेघराम, अल्पसंख्यक अधिकारी श्यामलाल मीणा, डॉ. बीएल मीणा, निगम के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अरङ्क्षवद गुप्ता, शैलेंद्र, वीर ङ्क्षसह मीणा, पवन सहित अन्य मौजूद रहे।