20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

VIDEO: करौली में भगवान श्रीराम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा होगी स्थापित

करौली. यहां भद्रावती नदी तट स्थित रियासत कालीन बैठा हनुमान मंदिर के सामने सीतारामजी मंदिर का निर्माण होगा। वहीं इस भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम की 51 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की जाएगी। मंदिर निर्माण के लिए सोमवार को विधिविधान से आधारशिला रखी गई।

Google source verification

करौली. यहां भद्रावती नदी तट स्थित रियासत कालीन बैठा हनुमान मंदिर के सामने सीतारामजी मंदिर का निर्माण होगा। वहीं इस भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम की 51 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की जाएगी। मंदिर निर्माण के लिए सोमवार को विधिविधान से आधारशिला रखी गई। बैठा हनुमान भक्त मंडली और नगर परिषद के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर मंदिर का शिलान्यास किया गया। मंदिर में अष्टधातु की 51 फीट ऊंची भगवान श्रीराम की मूर्ति विराजित की जाएगी।


इस मौके पर आचार्य पंडित मनीष शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ मंदिर का शिलान्यास कराया गया। नगर परिषद के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर एवं बैठा हनुमान मंदिर भक्त मंडली के डालचंद शर्मा, मनोज शुक्ला, मनोज शर्मा, विद्या देवी सहित शहर के गणमान्य लोगों ने नींव रखी। इस मौके पर भगवान श्रीराम के जयकारे गुंजायमान हो उठे।
नगर परिषद के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर ने बताया की मंदिर का जनसहयोग से निर्माण करवाया जा रहा है। जिसकी नींव रखी गई है। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण आवश्यकता अनुसार होगा। मंदिर एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर में अष्टधातु से निर्मित विशाल 51 फीट ऊंचाई की भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी।

भगवान राम की मूर्ति के साथ ही अन्य देव प्रतिमाएं भी विराजित की जाएंगी। इधर मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहे। इस दौरान प्रेम बाबू पाराशर, गोपाल गुप्ता, मुकेश सोनी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भौरू सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, रामाकांत शर्मा विपिन शर्मा, मुकेश शर्मा सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
गौरतलब है कि बैठा हनुमान मंदिर पर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। 21 जून से शुरू हुई भागवत कथा का समापन 30 जून को होगा, जबकि एक जुलाई को विशाल भंडारा होगा।