21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र में बड़ा हादसा, नदी में डूबे तीन युवक, दो के मिले शव

करौली. जिले के सपोटरा इलाके के अडूदा गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। आधा दर्जन से अधिक दोस्तों के साथ नदी (अडूदा पुलिया) में नहाने गए तीन युवक नदी में डूब गए।

Google source verification

करौली. जिले के सपोटरा इलाके के अडूदा गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। आधा दर्जन से अधिक दोस्तों के साथ नदी (अडूदा पुलिया) में नहाने गए तीन युवक नदी में डूब गए। युवकों के गहरे पानी में जाने से हादसा हुआ। युवकों के नदी में डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो युवकों के शव नदी से निकाल लिए गए हैं, जबकि एक युवक की तलाश अभी जारी है। सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार चौड़ागांव निवासी राजीव, प्रकाश उर्फ पिक्कू राणा, विकास उर्फ भूपेन्द्र निवासी रानेटा सहित 7 दोस्त सपोटरा-बगीदा सड़क मार्ग स्थित नदी में नहाने गए थे। इस दौरान अडूदा पुलिया पर नहाते समय राजीव, प्रकाश व विकास उर्फ भूपेन्द्र गहरे पानी में चले गए और डूब गए। अन्य दोस्तों को इसका पता चला, चीख-पुकार मची। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहीं सपोटरा उपखण्ड मुख्यालय से पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से चौड़ागांव निवासी राजीव धोबी, प्रकाश राणा की तलाश कर ली गई, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई। वहीं एक अन्य भूपेन्द्र की अभी तलाश जारी है।
सूचना पर करौली से सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची हैं, जिनके द्वारा नदी में युवक की तलाश की जा रही है।