20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

बस स्टेंड पर रोडवेजकर्मियों ने किया प्रदर्शन, जलाया पुतला

11 सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा का आंदोलन

Google source verification

3 व 4 सितम्बर को देेंगे धरना


हिण्डौनसिटी. राजस्थान रोडवेज के पांच श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे के रोडवेज बचाओ – रोजगार बचाओ आंदोलन के आठवें चरण में शुक्रवार को रोडवेजकर्मियों ने बस स्टैण्डों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान रोडवेजकर्मियों ने राज्य सरकार पर चुनावी वादा खिलाफी एवं रोडवेज प्रबंधन पर मांगों के प्रति टालमटोल करने का आरोप लगा पुतला जला आक्रोश जताया। वहीं 3 व 4 सितम्बर को धरना दिया जाएगा।
राजस्थान स्टेट रोडवेज एंम्पलाईज यूनियन एटक के शाखा सचिव सत्यवीर डागुर ने बताया कि अध्यक्ष धारासिंह हरसाना व प्रदेश प्रतिनिध शैतान सिंह व रिटायर्ड एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तेजसिंह जाट के नेतृत्व में दोपहर में रोडवेज कर्मी व रोडवेज पेंशनर बस स्टैण्ड पहुंचे। जहां उन्होंने पुतला लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ सरकार व रोडवेज प्रबंधन पर रोडवेज की बिगड़ती स्थिति को अनदेखा करने का आरोप लगया। डागुर ने बताया कि 1 जुलाई 2023 से शुरू हुए चरणबद्ध आंदोलन को शुक्रवार को 63 दिन होगए, लेकिन सरकार ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया है। श्रमिक संगठनों चेतावनी दी अहै कि अगर राज्य सरकार एवं रोडवेज प्रबंधन ने मौजूदा नीति को नहीं बदला, तो आगे 3 से 4 सितंम्बर को दिन -रात के धरनों के बाद 5 सितंबर प्रदेश व्यापी चक्का जाम किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान विनोद डागुर, विजय मेहरा, एवं एसोसिएशन के मदन मोहन गुप्ता, सुख सिंह चौधरी, जियालाल, मानसिंह, यादराम धाकड़,प्रहलाद गुर्जर सहित करीब चार दर्जन सक्रिय कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। इधर एटक के स्थानीय सचिव ने बताया कि जयपुर में संयुक्त मोर्चे के संयोजक कॉमरेड एमएलयादव की सीएमआर में मुख्यमंत्री से कांग्रेस के जन घोषणा-पत्र में रोडवेज एवं कर्मचारियों से किए वादों को लेकर सकारात्मक वार्ता हुई है।