करौली. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के तहत 30 अक्टूबर को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसे लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं।
नामांकन प्रक्रिया 6 नवम्बर तक चलेगी। नामांकन दाखिले के दौरान नामांकन भरने जाने के दौरान वाहनों को यहां कलक्ट्रेट परिसर से 100 मीटर की दूरी पर रोक दिया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया की व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। करौली रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम रामावतार मीना के निर्देशन में कार्मिकों ने 100 मीटर की दूरी नापते हुए स्थान चिन्हित किया, जहां बैरिकेङ्क्षडग की जाएगी। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अनुज शुभम सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। रिटर्निग अधिकारी रामावतार मीना ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। साथ ही कक्ष सहित परिसर में सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही परिसर में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिले के दौरान प्रत्याशी सहित पांच जनों को ही रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।
यह रहेगा कार्यक्रम
30 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। साथ ही इसी दिन से नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 6 नवम्बर तक चलेगी। रिर्टङ्क्षनग अधिकारी रामावतार मीना ने बताया कि नामांकन 6 नवम्बर तक जमा हो सकेंगे। नामांकन दाखिले का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। इसके बाद 7 नवम्बर को नामांकनों की जांच की जाएगी। 9 नवम्बर को दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापसी का समय रहेगा। इसके बाद उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।
होम वोङ्क्षटग के लिए चल रही तैयारियां
80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को इस बार होम वोङ्क्षटग की सुविधा रहेगी। होम वोङ्क्षटग को लेकर तैयारियां चल रही हैं। रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार करौली विधानसभा क्षेत्र में 80 प्लस के 6340 मतदाता हैं, जबकि 3383 दिव्यांग मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से उन मतदाताओं को होम वोङ्क्षटग की सुविधा रहेगी, जो बूथ तक जाने में असमर्थ हैं। उनके लिए घर पर ही मत डालने की सुविधा के लिए तैयारियां की जा रही हंै। ऐसे मतदाताओं के घरों पर मतदान दल पहुंचेंगे।