21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

छात्र से मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं होने पर जताया रोष

करौली. स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक छात्र से मारपीट के मामले में माली, सैनी, कुशवाह समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Google source verification

करौली. स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक छात्र से मारपीट के मामले में माली, सैनी, कुशवाह समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

समाज के लोगों ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे छात्र के परिजन और समाज के लोगों में रोष व्याप्त है।
इस दौरान चन्दर सिंह माली, श्यामसुन्दर, नन्दलाल माली, विष्णु सैनी, बृजलाल माली, सूरज सैनी, अनिल सैनी, राकेश सैनी, भंवरसिंह माली, कमल सिंह, राजीव सैनी सहित अन्य ने सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया है कि छात्र सोनू सैनी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का छात्र है।

वह 28 अक्टूबर को जब स्कूल में पढऩे गया तो विद्यालय के एक शिक्षक ने कक्षा में आकर उससे मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। घायल छात्र को उपचार के लिए करौली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से छात्र को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया गया। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस दौरान कई लोग मौजूद रहे।