21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

VIDEO: पांचना बांध की नहरों से पानी छोडऩे के मामले ने पकड़ा तूल, पड़ोसी गांवों के किसानों ने शुरू किया विरोध

करौली जिले में पांचना बांध ( Panchna Bandh ) की नहरों से पानी छोडऩे के मामले में सुबह मोड़ आया। पांचना बांध ( Panchna Dam ) से बांध की नहरों में 14 वर्ष बाद बुधवार शाम को यकायक पानी छोड़े जाने के मामले में आज सुबह बांध के पड़ोसी गांवों के किसान विरोध में आ खड़े हुए...

Google source verification

करौली

image

Dinesh Saini

Jun 11, 2020

करौली। करौली जिले में पांचना बांध ( Panchna Bandh ) की नहरों से पानी छोडऩे के मामले में सुबह मोड़ आया। पांचना बांध ( Panchna Dam ) से बांध की नहरों में 14 वर्ष बाद बुधवार शाम को यकायक पानी छोड़े जाने के मामले में आज सुबह बांध के पड़ोसी गांवों के किसान विरोध में आ खड़े हुए। ग्रामीणों ने बांध की नहरों से पानी की निकासी रोक दी। मौके पर जमा हुए ग्रामीण नहरों से पानी छोडऩे के विरोध में उतर गए। मौके पर पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश के प्रयास किए लेकिन ग्रामीणों ने नहरों में पानी छोड़े जाने को लेकर विरोध बरकरार रखा है।