हिण्डौनसिटी.पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल के डीआरएम मनीष तिवारी ने शनिवार दोपहर रेलवे स्टेशन का विण्डो निरीक्षण किया। मण्डल स्तरीय अधिकारियों के दल के साथ डीआरएम ने कोटा से दिल्ली की ओर मंडल के अंतिम रेलवे स्टेशन मुडेसीरामपुर तक स्पेशल सैलून ट्रेन से निरीक्षण किया।
रेलवे सूत्रों के अनुसार कोटा से स्पेशल ट्रेन सैलून से दोपहर करीब डेढ़ बजे हिण्डौन रेलवे स्टेशन पहुुंचे। डीआरएम ने सैलून की विण्डों से रेलवे स्टेशन प्लेटफार्मों पर सफाई, यात्री सुविधा, सिग्लन, रेलवे ट्रेक आदि का निरीक्षण किया। साथ ही सैलून में मौजूद मण्डल स्तरीय वाणिज्यक, रेल पथ, सिग्नल, टै्रपिक, विद्युत व सिविल वर्क के अधिकारियों से संबंधित विभागों का फीडबैंक लिया। इस दौरान अप लाइन पर एक एक एक्सप्रेस ट्रेन की निकासी होने से ऑल राइट सिग्नलिंग व सुरक्षा एवं संरक्षा के नियमों की पालना को देखा। डीआरएम ने मथुरा की ओर जाते समय श्रीमहावीरजी, हुक्मीखेड़ा – ढिंढोरा व फतेह सिंह पुरा रेलवे स्टेशन का भी विण्डो निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी स्टेशन मास्टर, आरपीएफ चौकी प्रभारी सहित विभिन्न विभागों के स्थानीय अधिकारी प्लेटफार्म पर तैनात रहे।
आगे चली एक्सप्रेस ट्रेन, रोकना पड़ा डीआरएम सैलून
रेलवे स्टेशनों के विण्डो निरीक्षण पर निकले डीआरएम की सैलून ट्रेन को हिण्डौन में 10 मिनट रुकना पड़ा। जबकि डीआरएम का चलती ट्रेन से स्टेशन निरीक्षण कार्यक्रम था। हुआ यूं कि डीआरएम के आने पर स्टेशन से गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेेस ट्रेन रवाना हुआ थी। आगामी रेलवे स्टेशन को पार करने से पूर्व सिग्नल नहीं मिलने से डीआरएम का स्पेशल सैलून ट्रेन करीब 10 मिनट तक रेलवे स्टेशन पर मैन डाउन लाइन पर खड़ा रहा।