हिण्डौनसिटी.बारिश के दौर के बाद मौसमी बीमारियों को स्वास्थ्य विभाग घर-घर मच्छर और लार्वा सर्वे करवा रहा है, लेकिन शहर में घनी आबादी के बीच अनेक स्थानों पर तलार्ई जैसे गंदे पानी के भराव से बीमारियों के प्रकोप की आशंका प्रबल हो रही है। अस्पताल में बुखार पीडि़तों के साथ डेंगू जैसे लक्षण (डीआईएल) के रोगी सामने आने के बावजूद जिम्मेदार महकमा बारिश से बनी तलाइयों से पानी निकासी के प्रति गंभीर नहीं है।
दरअसल बीते पखबाड़े अतिवृष्टि से शहर में कमोबेश अधिकांश स्थानों पर जलभराव हो गया। दो सप्ताह की मशक्कत के बाद इंजन और पम्पसेटों से बाजारों से जल निकासी करा दी है, लेकिन शहर की पुरानी आबादी से लेकर नई बसावट की कॉलोनियों में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर कई महिनों से पानी भरा हुआ है। लेकिन नगर परिषद ने आबादी के बीच तलाईनुमा भरे पानी की निकासी की दिशा में काम शुरू नहीं किया है। स्थिति यह है कि कई जगह तो बड़े क्षेत्र में जलभराव स्थाई बना हुआ है। बारिश के बाद तेज धूप खिलने से मच्छरों का प्रकोप बढऩे से बुखार, पेट दर्द, सहित अन्य मौसमी बीमारियों से पैर पसारना शुरू कर दिया है। जिला चिकित्सालय की बढ़ती ओपीडी और ओवर लोड़ हो रहे वार्ड इसकी बानगी बने हैं। सोमवार को दोपहर 2 बजे ओपीडी में रोगियों का आंकड़ा 2694 तक पहुंच गया। जबकि 250 पलंग क्षमता के वार्डों में 140 नए मरीज भर्ती हो गए।
डेंगू के लक्षणों के बढ़ रहे रोगी-
चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार तेज धूप खिलने और मच्छरों का प्रकोप बढऩे से बुखार में डेंगू जैसे लक्षणों के रोगियों की संख्या बढ़ रहा है। शिशु वार्ड में 7 दिन में 20 से अधिक बच्चों में ये लक्षण पाए गए है। कमोबेश मेडिकल वार्ड में भी प्रति दिन 8-10 रोगी सामने आ रहे हैं।
जलभराव से लोग परेशान-
बारिश के बाद शहर में कई स्थानों पर बनी जलभराव लोगों को परेशानी का सबब बन रहा है। जलनिकासी का इंतजाम नहीं होने से स्थाई जलभराव से मच्छरों के प्रकोप बना है। जिला चिकित्सालय के पास विवेकानंद पार्क के सामने, जाट की सराय बयाना मार्ग पर मस्जिद के पास व मण्डावरा रोड पर खादी भंडार पर बड़े क्षेत्र में जलभराव हो रहा है।
स्वास्थ्य विभाग घर-घर कर रहा जागरूक
अस्पताल में रोगियों के इजाफे से चौकस हुआ स्वास्थ्य विभाग घरों में खुली टंकियों में भरे पानी में मच्छरों के लार्वा के प्रति जागरूक कर रहा है। सर्वे कर लार्वा मिलने वाले घरों को एहतियात को तौर पर चिह्नित भी कर रहे हैं। साथ ही लोगों को घरों की छत व आंगन में जलभराव नहीं होनेे देने के प्रति सावचेत कर रहे हैं।