कासगंज। जिले के सोरों तीर्थनगरी में बड़े पैमाने पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं का शोषण हो रहा है। जिला प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर दबंग युवक बिना ठेका के वाहनों से उगाही कर रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं में आक्रोश बना हुआ है। ताजा मामला मथुरा जिले के नौहझील क्षेत्र के श्रद्धालुओं के वाहनों के साथ देखने को मिला। हालांकि मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आने के बाद जांच पड़ताल कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
विरोध करने पर की मारपीट
बताते चलें कि पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार ने प्रदेश की समस्त नगर पालिका के ठेकाओं को निरस्त कर दिया था लेकिन कासगंज जिले के सोरों नगर पालिका में आज भी ठेका के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। यहां श्रद्धालुओं के आने जाने वाले वाहनों और हाईवे से गुजरने वाले वाहनों से भी डंडे के बल पर पुलिस के सामने अवैध रुप से वसूली की जा रही है। मंगलवार को पूर्णागिरी के दर्शन करने जा रही एक श्रद्धालुओं की कार को भी रूकवा लिया और ठेके के नाम पर दस रूपए फर्जी रसीद थमा कर 20 रुपए मांगने लगे। जब मथुरा नौहझील गांव के ब्रजेश शर्मा ने इस बात का विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौज और मारने पीटने को आमादा हो गए।
डीएम ने दए जांच के आदेश
मामले में जिलाधिकारी आरपी सिंह से ठेका की अवैध उगाही के मामले में वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि सोरों में पांच जगह पार्किंग को ठेका जरूर है लेकिन तय बाजारी का नहीं, अगर इस तरह का मामला पाया जाता है तो निश्चित कार्रवाई की जायेगी।