11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

वीडियो : बदमाशों ने घर में बरसाए बम

जमकर फाइल दहशत, सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई वारदात

Google source verification

कटनी। जिले में फिर एक बार बदमाशों द्वारा घर में बम फेंक दहशत फैलाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला पिछले गोली कांड के मामले में जुड़ा हुआ है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा बम बाजी का यह वीडियो रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र का है। बाइक सवार कुछ बदमाश अचानक सड़क पर गाड़ी खड़ा कर घर पर एक के बाद एक बम फेंक मौके से फरार हो गए। वहीं जिसके घर पर बदमाशो ने बम फेका है उनका आरोप है कि इस पूरे घटना क्रम को रंगनाथ नगर थाने की पुलिस रिपोर्ट दर्ज ही नहीं कर रही है। रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली अधिवक्ता रीता निषाद ने बताया की देर रात 2 से ढाई बजे के बीच कुछ अज्ञात बदमाश उसके घर के सामने सड़क पर अपनी बाइक खड़ी कर बम फेंके। तेज आवाज से दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। इस पूरे घटना की वीडियो भी उनके घर पर लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है। रीता निषाद ने यह भी आरोप लगाते हुए बताया कि घटना की वीडियो के आधार पर जब वे लोग अपने परिवार के साथ रंगनाथ नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया।