कटनी। सीबीआई जबलपुर की टीम ने रेलवे के सीनियर डीएमई को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। अफसर के द्वारा बिल पास करने की एवज में 70 हजार रुपए की डिमांड की गई थी। 40 हजार जैसे ही ठेकेदार ने दिए वैसे ही सीबीआई ने दबोच लिया। जानकारी के अनुसार रेलवे के ठेकेदार अंकित शर्मा निवासी ग्वालियर ने हाइड्रोलिक मशीन सप्लाई आरओएच शेड एनकेजे को किया था। 4 मशीनों का 30 लाख रुपए बिल था। ठेकेदार को सीनियर डीएमई एसके सिंह के द्वारा 1 साल से बिल पास करने के लिए लटकाया जा रहा था। होली के पहले से रिश्वत की डिमांड की गई। बिल पास करने की एवज में 70 हजार रुपए मांगे गए। इससे परेशान होकर के अंकित शर्मा ने सीबीआई जबलपुर एसपी रिचपाल सिंह से शिकायत की। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रैपिंग के लिए टीम गठित की। बुधवार की रात अंकित शर्मा ने सीनियर डीएमई के दफ्तर में बतौर रिश्वत 40 हजार रुपए दिए वैसे ही सीबीआई की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया।