कटनी। दीनदयाल कटनी सिटी बस सर्विस लिमिटेड के माध्यम से नगर निगम के द्वारा शहर में आज से सिटी बस की सौगात दी गई है। स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया से सिटी बसों को रवाना किया गया। महापौर प्रीति सूरी, विधायक संदीप जायसवाल, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, कलेक्टर अवि प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सिटी बस में कटनी जंक्शन से लेकर सुभाष चौक तक सवारी की। इस दौरान किस रूट पर बसें चलेंगी यह बताया गया। साथ ही विधायक ने गल्र्स कॉलेज व तिलक कॉलेज तक बस ले जाने की बात रखी।