कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में रविवार की देर रात नेशनल हाईवे – 30 में कटनी से मैहर हाइवे पर चाका बाइपास तिराहा से करीब 4 किलोमीटर आगे कैलवारा कला के जंगल के नजदीक तीन ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई। ट्रक की केबिन में बुरी तरह फंसे घायल 14 वर्षीय बालक सोनू साकेत निवासी रीवा को थाना प्रभारी कुठला टीआई अरविंद जैन द्वारा अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर निकाला जाकर इलाज हेतु जिला अस्पताल कटनी पहुंचाया। रविवार की देर रात लमतरा से धान की भूसी कैमोर ले जा रहा ट्रक के चालक ने गलती करते हुए ट्रक को रॉन्ग साइड से निकाला, इसी कारण सामने से आ रहे तेल टैंकर जीएल 12 बीवाय 8778 से सीधी भिड़ंत हुई और पीछे से आ रहे ट्रक यूपी 63 एटी 4604 की भी भिड़ंत हुई।