कटनी। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां पर समय से चिकित्सक ओपीडी में नहीं बैठ रहे हैं जिससे मरीज इलाज के लिए परेशान होते हैं। आज फिर एक बार ऐसा ही मामला सामने आया। दोपहर 12.30 बजे तक ओपीडी से डॉक्टर नदारद रहे। वार्ड में राउंड के नाम पर डॉक्टर नदारद रहते हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो निजी क्लीनिक में मरीजों को देखने के कारण यहां पर समय से डॉक्टर नहीं पहुंचते वहीं दोपहर 1 बजते ही फिर गायब हो जाते हैं। चिकित्सकों की इस मनमानी पर ना तो अस्पताल प्रबंधन और ना ही जिला प्रशासन ध्यान दे रहा। कई किलोमीटर दूर से किराया भाड़ा लगाकर इलाज कराने मरीज पहुंचते हैं लेकिन बगैर सही उपचार व इलाज के ही मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ता है।