कटनी। बड़वारा क्षेत्र अंतर्गत आरएफ 440 में वन विभाग की लगी फेंसिंग में तेंदुआ फंस गया था। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम सक्रिय हुई। रेंजर डॉक्टर गौरव सक्सेना टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू के लिए प्रयास शुरू किए गए। रेस्क्यू के लिए बांधवगढ़ नेशनल पार्क की टीम को भी सूचना दी गई। इधर जानकारी लगते ही डीएफओ गौरव शर्मा भी पहुंचे और मौका मुआयना किया। इस दौरान लगभग 300 मीटर दूर गोपालपुर-बड़वारा मार्ग को बंद कर दिया गया था और रेस्क्यू के लिए प्रयास जारी थे। लगभग 2 घंटे के बाद सुबह 10.30 बजे तेंदुआ अपने आपको फेंसिंग से छुड़ाते हुए जंगल की ओर भाग गया। तेंदुआ के जंगल में भागने के बाद वन विभाग की टीम काफी देर तक गश्त करती रही। अभी टीम सक्रिय है। देखा जा रहा है कि फंसने के दौरान चोटिल तो नहीं हुआ है।