कटनी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कुठला पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है एवं पकडे गए चार आरोपियों से चोरी की तीन मोटरसाइकिल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। टीआई कुठला अरविंद जैन के साथ उपनिरीक्षक महेंद्र बेन, आरक्षक सत्येंद्र सिंह, मनोज द्विवेदी, संजय यादव, शमशेर सिंह एवं अभय के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल से जा रहे दो युवकों को चेक किए जाने पर उनके पास मोटरसाइकिल के कोई कागजात नहीं मिले जो पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल के इंजन नंबर और चेसिस नंबर से जानकारी एकत्र किए जाने पर पता चला कि युवकों से पकड़ी गई मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी 21 एमजी 2693 चोरी की है। आरोपी अरविंद चौधरी पिता रामफल चौधरी (22) निवासी गल्ला मंडी, पहरवा कटनी एवं मंजा उफऱ् राज भूमिया पिता लवकुश भूमिया उम्र (18) निवासी कैलवारा फाटक कटनी एवं दो अन्य विधि विरुद्ध किशोर बालकों से पूछताछ पर चोरी की दो मोटरसाइकिल एवं एक एक्टिवा मोपेड जप्त की है।